भिवानी: जिले के खरकड़ी सौहान स्थित पंप हाउस नंबर एक पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के बाद भिवानी नागरिक अस्पताल भिजवाया.
बताया जा रहा है कि निगांना कैनाल के खरकड़ी सौहान में स्थित पंप पर एक शव पानी में तैर रहा था. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकालवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिवानी अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें: पलवल में अवैध शराब के ठेके पर CM फ्लाइंग की रेड, आरोपी गिरफ्तार
जांच अधिकारी ने बताया कि मृत व्यक्ति की उम्र करीबन 40 वर्ष है और शरीर पर कोई भी चोट का निशान नहीं है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.