ETV Bharat / city

भिवानी में फंदे पर लटका मिला व्यक्ति का शव, परिजनों ने पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप - मानहेरू गांव भिवानी

भिवानी में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (man died in bhiwani) हो गई. बीती रात युवक का शव फंदे पर लटका मिला था. मृतक के घरवालों ने उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है.

man died in bhiwani
man died in bhiwani
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 10:31 PM IST

भिवानी: शहर में में बीती रात एक युवक गौरव की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई. रात को उसका अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था. सुबह जब उसकी पत्नी जागी तो वह कमरे में फंदे पर लटका मिला. पुलिस और परिजनों ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया. इस बीच मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पत्नी ने उसकी हत्या की है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों के हवाले कर दिया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव मानहेरू निवासी 32 साल का गौरव काफी समय से पत्नी और बच्चों के साथ भिवानी शहर के कोंट रोड पर रह रहा था. शादी के बाद उसके 2 बेटे हैं. बताते हैं कि किसी बात को लेकर उसका रात को अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हो गया था. इसके बाद वह कमरे के अंदर और उसकी पत्नी बाहर बरामदे में सो गई. रात करीब ढाई बजे उसकी पत्नी कमरे में गई तो गौरव फंदे पर लटका मिला.

गौरव के फंदा लगाने की सूचना रात को ही गांव मानहेरू में उसके परिजनों को दी गई. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि गौरव की मौत साधारण नहीं है बल्कि उसकी पत्नी ने उसकी हत्या की है. परिजन पत्नी के खिलाफ कार्रवाई के लिए अड़े हुए हैं. इसको लेकर मृतक के भाई राजेश ने पुलिस को पत्नी के खिलाफ शिकायत दी है. मृतक के भाई राजेश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि गौरव की हत्या की गई है. उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाए. दूसरी तरफ मृतक की पत्नी का कहना है गौरव ने फंदा लगाकर सुसाइड किया है.

बताया जाता है कि गौरव की पत्नी कुछ महीने पहले घर छोड़कर चली गई थी. वह किसी और युवक के साथ रहने लगी थी. करीब डेढ़ महीने तक वह घर से बाहर रही. इसके बाद फिर से गौरव के पास लौट आई. इसको लेकर पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था. शुक्रवार की रात को भी दोनों में झगड़ा हुआ और इसके बाद दोनों अलग-अलग सो गये. इस बारे में औद्योगिक थाना क्षेत्र प्रभारी इंस्पैक्टर बलदेव सिंह ने बताया कि अभी मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं आई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी.

भिवानी: शहर में में बीती रात एक युवक गौरव की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई. रात को उसका अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था. सुबह जब उसकी पत्नी जागी तो वह कमरे में फंदे पर लटका मिला. पुलिस और परिजनों ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया. इस बीच मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पत्नी ने उसकी हत्या की है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों के हवाले कर दिया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव मानहेरू निवासी 32 साल का गौरव काफी समय से पत्नी और बच्चों के साथ भिवानी शहर के कोंट रोड पर रह रहा था. शादी के बाद उसके 2 बेटे हैं. बताते हैं कि किसी बात को लेकर उसका रात को अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हो गया था. इसके बाद वह कमरे के अंदर और उसकी पत्नी बाहर बरामदे में सो गई. रात करीब ढाई बजे उसकी पत्नी कमरे में गई तो गौरव फंदे पर लटका मिला.

गौरव के फंदा लगाने की सूचना रात को ही गांव मानहेरू में उसके परिजनों को दी गई. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि गौरव की मौत साधारण नहीं है बल्कि उसकी पत्नी ने उसकी हत्या की है. परिजन पत्नी के खिलाफ कार्रवाई के लिए अड़े हुए हैं. इसको लेकर मृतक के भाई राजेश ने पुलिस को पत्नी के खिलाफ शिकायत दी है. मृतक के भाई राजेश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि गौरव की हत्या की गई है. उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाए. दूसरी तरफ मृतक की पत्नी का कहना है गौरव ने फंदा लगाकर सुसाइड किया है.

बताया जाता है कि गौरव की पत्नी कुछ महीने पहले घर छोड़कर चली गई थी. वह किसी और युवक के साथ रहने लगी थी. करीब डेढ़ महीने तक वह घर से बाहर रही. इसके बाद फिर से गौरव के पास लौट आई. इसको लेकर पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था. शुक्रवार की रात को भी दोनों में झगड़ा हुआ और इसके बाद दोनों अलग-अलग सो गये. इस बारे में औद्योगिक थाना क्षेत्र प्रभारी इंस्पैक्टर बलदेव सिंह ने बताया कि अभी मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं आई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.