भिवानी: कोरोना काल के दौरान NEET और JEE की परीक्षा करवाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भिवानी में सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर परीक्षा स्थगित नहीं की गई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे.
विरोध प्रदर्शन करते हुए भिवानी युथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अभिजीत ने भिवानी में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल का पुतला फूंका. इस मौके पर अभिजीत ने बताया कि JEE और NEET की परीक्षा को अगले साल के लिए स्थगित किया जाए. क्योंकि पूरे देश में लगभग 32 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हैं. इसके चलते सरकार को ध्यान देना चाहिए कि अगर ऐसे में JEE और NEET की परीक्षाएं कराई गईं तो बच्चे कोरोना का शिकार हो सकते हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से NEET और JEE की परीक्षाएं वर्तमान संक्रमण को ध्यान में रखते हुए परीक्षा स्थगित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि देश में फिलहाल कोरोना महामारी के तांडव मचा रखा है और इससे देश में आए दिन हजारों लोग संक्रमित हो रहे हैं. वहीं सैकड़ों लोगों की अब तक कोरोना के चलते मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार NEET और JEE की परीक्षाएं करवाकर बच्चों के जीवन को खतरे में डाल रही है.
ये भी पढ़ें: करोड़ों दर्शकों के प्यार व भरोसे के साथ ईटीवी ने मनाई सिल्वर जुबली