ETV Bharat / city

हरियाणा में विधायक भी सुरक्षित हैं और जनता भी- रोजगार मंत्री - grievance committee meeting in bhiwani

शुक्रवार को भिवानी में कष्ट निवारण समिति की बैठक (grievance committee meeting in bhiwani) हुई. बैठक की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री अनूप धानक ने की. उन्होंने 15 में से 12 समस्याओं का मौके पर निपटारा किया.

Panchayat Bhawan in Bhiwani
विधायकों की सुरक्षा को लेकर भी बोले रोजगार मंत्री अनूप धानक
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 5:28 PM IST

भिवानी: कैबिनेट मंत्री अनूप धानक ने भिवानी में कष्ट निवारण समिति की बैठक (grievance committee meeting in bhiwani) की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने 15 में 12 शिकायतों का मौके पर निपटारा किया. बैठक में एक मामला सामने आया. जिसमें बिजली निगम ने एक उपभोक्ता पर दो साल पहले चोरी का झूठा केस लगाकर 26 हजार रुपये वसूले थे. इससे संबंधित अधिकारी जो अब रिटायर्ड हो चुका है. कैबिनेट मंत्री ने उसकी पेंशन से पीड़ित को 26 हजार रुपये की राशि भुगतान करने के आदेश दिए.

एक अन्य मामले में रोजगार मंत्री अनूप धानक ने पब्लिक हेल्थ के एक्सईएन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए डीसी को निर्देश दिए. हरियाणा में लगातार मिल रही विधायकों की धमकी को लेकर मंत्री अनूप धानक ने कहा कि किसी को भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. हरियाणा के विधायक भी सुरक्षित हैं और हरियाणा की जनता भी पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस मामले पर पूरी तरह गंभीर हैं.

हरियाणा में बेरोजगारी के बढ़ते स्तर को देखते हुए जब रोजगार मंत्री अनूप धानक (cabinet minister anup dhanak) से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं को 75 प्रतिशत रोजगार मिले इसके लिए बिल भी लाया गया था, लेकिन मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है. विधायकों की सरकार में न चलने के प्रश्न पर मंत्री ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है सभी विधायक सही तरीके से काम कर रहे हैं.

भिवानी: कैबिनेट मंत्री अनूप धानक ने भिवानी में कष्ट निवारण समिति की बैठक (grievance committee meeting in bhiwani) की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने 15 में 12 शिकायतों का मौके पर निपटारा किया. बैठक में एक मामला सामने आया. जिसमें बिजली निगम ने एक उपभोक्ता पर दो साल पहले चोरी का झूठा केस लगाकर 26 हजार रुपये वसूले थे. इससे संबंधित अधिकारी जो अब रिटायर्ड हो चुका है. कैबिनेट मंत्री ने उसकी पेंशन से पीड़ित को 26 हजार रुपये की राशि भुगतान करने के आदेश दिए.

एक अन्य मामले में रोजगार मंत्री अनूप धानक ने पब्लिक हेल्थ के एक्सईएन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए डीसी को निर्देश दिए. हरियाणा में लगातार मिल रही विधायकों की धमकी को लेकर मंत्री अनूप धानक ने कहा कि किसी को भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. हरियाणा के विधायक भी सुरक्षित हैं और हरियाणा की जनता भी पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस मामले पर पूरी तरह गंभीर हैं.

हरियाणा में बेरोजगारी के बढ़ते स्तर को देखते हुए जब रोजगार मंत्री अनूप धानक (cabinet minister anup dhanak) से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं को 75 प्रतिशत रोजगार मिले इसके लिए बिल भी लाया गया था, लेकिन मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है. विधायकों की सरकार में न चलने के प्रश्न पर मंत्री ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है सभी विधायक सही तरीके से काम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.