भिवानी: भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप तंवर बापोड़ा ने कहा कि भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. देश के 70 फीसदी इलाकों में आज भाजपा का शासन है. आगामी 28 जुलाई तक सदस्यता पर्व हरियाणा में चलेगा, जिसमें युवाओं और महिलाओं को भी संगठन के साथ जोड़ा जा रहा है.
प्रदीप तंवर शनिवार को गांव देवसर में भाजपा सदस्यता पर्व का शुभारंभ किया. जबकि इससे पहले तंवर ने मां भगवती के मंदिर में पूजा अर्चना की तथा सवामणी भी लगाई.कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदीप तंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि 25 सदस्यों को बनाने वाला ही सक्रिय सदस्य बनाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि प्रकोष्ठ की ओर से सदस्यता अभियान के साथ-साथ मनोहरलाल सरकार की नीतियों के बारे में भी अवगत करवाया जाएगा. भाजपा के जिला अध्यक्ष नंदराम धानिया ने कहा कि हरियाणा गठन के बाद मनोहर लाल सरकार ही एक ऐसी सरकार है, जिसने पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से युवाओं को नौकरियां दी हैं. उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा 85 सीटें जीतकर दोबारा से हरियाणा में सरकार बनाएगी.