ETV Bharat / city

भिवानी में चलाया गया BJP का सदस्यता अभियान, विधानसभा चुनाव जीतना मकसद

author img

By

Published : Jul 21, 2019, 2:42 PM IST

भिवानी पहुंचे बीजेपी वरिष्ठ नेता प्रदीप तंवर बापोड़ा ने मां भगवती की पूजा के बाद भाजपा सदस्यता अभियान चलाया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि इस बार बीजेपी का लक्ष्य हरियाणा में विधानसभा चुनाव में भारी जीत हासिल करना है.

प्रदीप तंवर, वरिष्ठ नेता, बीजेपी

भिवानी: भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप तंवर बापोड़ा ने कहा कि भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. देश के 70 फीसदी इलाकों में आज भाजपा का शासन है. आगामी 28 जुलाई तक सदस्यता पर्व हरियाणा में चलेगा, जिसमें युवाओं और महिलाओं को भी संगठन के साथ जोड़ा जा रहा है.

क्लिक कर देखें वीडियो

प्रदीप तंवर शनिवार को गांव देवसर में भाजपा सदस्यता पर्व का शुभारंभ किया. जबकि इससे पहले तंवर ने मां भगवती के मंदिर में पूजा अर्चना की तथा सवामणी भी लगाई.कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदीप तंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि 25 सदस्यों को बनाने वाला ही सक्रिय सदस्य बनाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि प्रकोष्ठ की ओर से सदस्यता अभियान के साथ-साथ मनोहरलाल सरकार की नीतियों के बारे में भी अवगत करवाया जाएगा. भाजपा के जिला अध्यक्ष नंदराम धानिया ने कहा कि हरियाणा गठन के बाद मनोहर लाल सरकार ही एक ऐसी सरकार है, जिसने पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से युवाओं को नौकरियां दी हैं. उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा 85 सीटें जीतकर दोबारा से हरियाणा में सरकार बनाएगी.

भिवानी: भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप तंवर बापोड़ा ने कहा कि भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. देश के 70 फीसदी इलाकों में आज भाजपा का शासन है. आगामी 28 जुलाई तक सदस्यता पर्व हरियाणा में चलेगा, जिसमें युवाओं और महिलाओं को भी संगठन के साथ जोड़ा जा रहा है.

क्लिक कर देखें वीडियो

प्रदीप तंवर शनिवार को गांव देवसर में भाजपा सदस्यता पर्व का शुभारंभ किया. जबकि इससे पहले तंवर ने मां भगवती के मंदिर में पूजा अर्चना की तथा सवामणी भी लगाई.कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदीप तंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि 25 सदस्यों को बनाने वाला ही सक्रिय सदस्य बनाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि प्रकोष्ठ की ओर से सदस्यता अभियान के साथ-साथ मनोहरलाल सरकार की नीतियों के बारे में भी अवगत करवाया जाएगा. भाजपा के जिला अध्यक्ष नंदराम धानिया ने कहा कि हरियाणा गठन के बाद मनोहर लाल सरकार ही एक ऐसी सरकार है, जिसने पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से युवाओं को नौकरियां दी हैं. उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा 85 सीटें जीतकर दोबारा से हरियाणा में सरकार बनाएगी.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 21 जुलाई।
मां भगवाती पूजा के साथ किया भाजपा सदस्यता अभियान का शुभारंभ
भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप तंवर बापोड़ा ने कहा कि भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। देश के 70 फीसदी भू भाग पर आज भाजपा का शासन है। आगामी 28 जुलाई तक सदस्यता पर्व हरियाणा में चलेगा, जिसमें युवाओं व महिलाओं को भी संगठन के साथ जोड़ा जा रहा है। प्रदीप तंवर शनिवार को गांव देवसर में भाजपा सदस्यता पर्व का शुभारंभ करने के बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले तंवर ने मां भगवती के मंदिर में पूजा अर्चना की तथा सवामणि भी लगाई।
Body: कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्र्रदीप तंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि 25 सदस्यों को बनाने वाला ही सक्रिय सदस्य बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रकोष्ठ द्वारा सदस्यता अभियान के साथ-साथ मनोहरलाल सरकार की नीतियों के बारे में भी अवगत करवाया जाएगा।
Conclusion:भाजपा के जिला अध्यक्ष नंदराम धानिया ने कहा कि हरियाणा गठन के बाद मनोहर लाल सरकार ही एक ऐसी सरकार है, जिसने पूरी पारदर्शिता व ईमानदारी से युवाओं को नौकरियां दी हैं। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा 85 सीटें जीतकर दोबारा से हरियाणा में सरकार बनाएगी। भाजपा ने प्रदेश की जनता को परिवारवाद व जातिवाद से मुक्ति दिलाई है। आज प्रदेश का हर वर्ग सुखी है और दोबारा से भाजपा सरकार को चुनना चाह रहा है।
बाइट : प्रदीप तंवर एवम नंदराम धानिया जिला अध्यक्ष भिवानी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.