भिवानी: जिले में शनिवार को कोरोना वायरस का एक नया मामला शिक्षा बोर्ड कॉलोनी से सामने आया है. बताया जा रहा है कि कोरोना मरीज 21 जुलाई को आस्ट्रेलिया से भिवानी आया है. जिसका इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है. वहीं शनिवार को छह मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया.
सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के कुल 748 मामले सामने आए हैं. जिसमें से 694 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि जिले में फिलहाल 49 एक्टिव केस हैं. शनिवार को जिलेभर से 350 सैंपल लिए गए हैं.
सीएमओ ने बताया कि शनिवार को आया कोरोना पॉजिटिव का केस शिक्षा बोर्ड कालोनी से 69 वर्षीय पुरूष है, जो कि 20 जुलाई को आस्टे्रलिया से दिल्ली आया और 21 जुलाई को भिवानी आया है। यह बैया टूरिस्ट कैम्पलक्स में रूका हुआ है।
बता दें कि प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. शुक्रवार को प्रदेश में 780 नए मामले सामने आए थे. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 29 हजार 755 हो गया था. जिनमें से 22 हजार 953 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में इस समय 6 हजार 400 पार एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं.
ये भी पढ़ें: कैथल: शिक्षा मंत्री के कार्यक्रम में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
वहीं शुक्रवार को प्रदेशभर से 704 मरीज रिकवर हुए. जिसके बाद कोरोना रिकवरी मरीजों की संख्या करीब 22 हजार 900 पार कर गई. शुक्रवार को 143 सोनीपत, 120 फरीदाबाद, 115 गुरुग्राम, 79 रेवाड़ी, 40 रोहतक और 35 अंबाला में ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में कोरोना रिकवर दर 77.14 प्रतिशत हो गया था.