ETV Bharat / city

एआईबीए यूथ विश्व मुक्केबाजीः भिवानी के मुक्केबाज सचिन सिवाच ने क्वार्टर फाईनल में बनाई जगह

एआईबीए यूथ विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भिवानी के गांव मिताथल के मुक्केबाज सचिन सिवाच ने 56 किलोग्राम भार वर्ग में कोलोंबिया के मुक्केबाज जोज डेविड को 5-0 से शिकस्त देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

AIBA Boxing Championship
AIBA Boxing Championship
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 4:55 PM IST

भिवानी: पोलैंड के कील्स में इन दिनों चल रही एआईबीए यूथ विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है. शनिवार को हुए मुकाबले में गांव मिताथल के मुक्केबाज सचिन सिवाच ने 56 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए करते हुए कोलोंबिया के मुक्केबाज जोज डेविड को 5-0 से शिकस्त देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

ये भी पढ़ें- यूथ मुक्केबाजी : बेबी चानू सहित 6 भारतीय क्वार्टर फाइनल में

उनके साथ ही 49 किलो भारवर्ग में बिस्वामित्र ने ईरान के मुक्केबाज परविजी खोसरोशही को हराया, अंकित नरवाल ने पोलैंड के मुक्केबाज को 4-0 से, विशाल गुप्ता ने क्रोशिया के मुक्केबाज को 5-0 से व गीतिका ने कजाकिस्तान की मुक्केबाज को 5-0 से हराकर सभी ने क्वार्टर फाईनल में प्रवेश किया.

कोच अजय साई ने जानकारी देते हुए बताया कि क्वार्टर फाइनल में सचिन का मुकाबला 19 अप्रैल शाम को उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज से होगा.

भिवानी: पोलैंड के कील्स में इन दिनों चल रही एआईबीए यूथ विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है. शनिवार को हुए मुकाबले में गांव मिताथल के मुक्केबाज सचिन सिवाच ने 56 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए करते हुए कोलोंबिया के मुक्केबाज जोज डेविड को 5-0 से शिकस्त देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

ये भी पढ़ें- यूथ मुक्केबाजी : बेबी चानू सहित 6 भारतीय क्वार्टर फाइनल में

उनके साथ ही 49 किलो भारवर्ग में बिस्वामित्र ने ईरान के मुक्केबाज परविजी खोसरोशही को हराया, अंकित नरवाल ने पोलैंड के मुक्केबाज को 4-0 से, विशाल गुप्ता ने क्रोशिया के मुक्केबाज को 5-0 से व गीतिका ने कजाकिस्तान की मुक्केबाज को 5-0 से हराकर सभी ने क्वार्टर फाईनल में प्रवेश किया.

कोच अजय साई ने जानकारी देते हुए बताया कि क्वार्टर फाइनल में सचिन का मुकाबला 19 अप्रैल शाम को उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज से होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.