भिवानी: कोरोना महामारी के चलते सरकार का पूरा प्रयास है कि लोग घर पर रहें. ऐसे में भिवानी डाकघर द्वारा डाक मित्र नाम से एप्लीकेशन जारी की गई दिसके जरिए पैसे निकाले जा सकते हैं. डाकघर के असिस्टेंट सुपरिडेंटेंट देवेंद्र रंगा ने जानकारी देते हुए बताया कि डाकघर द्वारा डाक मित्र एप लांच की गई है जिसके माध्यम से कोई भी जिला वासी इसे डाउनलोड करके घर बैठे अपने बैंक से पैसे निकाल सकता है.
उन्होंने बताया कि इसके लिए बैंक धारक को डाक मित्र एप अपने फोन में इंस्टॉल करनी है और उसके प्रोसेस को पूरा करना है. फिर डाकघर के कर्मचारी घर पहुंच कर पैसे देते हैं. उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति ₹1000 से लेकर ₹10000 तक निकाल सकता है.
ये भी पढ़ें- सिरसाः लॉकडाउन में फसल की कटाई के साथ खेत में पढ़ाई कर रहे छात्र
चाहे कोई भी व्यक्ति और किसी भी बैंक खाते में उसका अकाउंट हो उसे सिर्फ एप्लीकेशन में दिए गए प्रोसेस को पूरा करना है और डाकघर कर्मचारी खुद घर पर जाकर पैसे पहुंचाता है.
कोरोना महामारी के चलते भिवानी डाकघर का यह प्रयास है लोगों को सुरक्षित रखेगा व संक्रमित होने से बचाएगा. इसके लिए डाकघर ने हेल्प नंबर भी जारी किए हुए हैं. साथ ही लोगों से अपील भी की है कि क डाउन के दौरान अपने घरों में रहें और डाकघर व अन्य प्रशासनिक हेल्पलाइन नंबरों पर ही कांटेक्ट करके सुविधाओं का फायदा लें.
ये भी पढ़ेंः- लॉकडाउन: जीवन रक्षक दवाएं सप्लाई कर रहा डाक विभाग