भिवानी: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह के आदेशानुसार पुलिस ने 20 मार्च से 19 अप्रैल तक मास्क ना पहनने व कोविड-19 के नियमों की पालना न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर उनके चालान किए गए.
एक माह के अभियान में आम जनता को कोविड -19 महामारी से बचाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में लोगों को जागरूक किया. वहीं पुलिस ने मास्क न पहनने पर तीन हजार 172 नागरिकों के चालान काटे तथा उन्हे नि:शुल्क मास्क वितरित किए गए.
पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की कि कोरोना महामारी के चलते राज्य सरकार के निर्देशों की पालना कर निर्धारित तरीके से मास्क पहने व सामाजिक दूरी की पालना करें. वहीं आम जनता को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए लगाए गए रात्रि कर्फ्यू का सख्ती से पालन करें व जिला पुलिस को सहयोग करें.