भिवानी: जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को कोरोना के 28 नए मामले सामने आए. वहीं 49 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया. बुछवार को दो जमालपुर गांव से, एक चनाना तोशाम से, एक खरक गांव कलां से, एक नेकीराम की गली दिनोद गेट भिवानी से, एक जैन चौक भिवानी से, एक बिचला बाजार भिवानी से कोरोना का मामला सामने आया.
वहीं एक महम रोड़ नई बस्ती भिवानी से, दो पूर्णपूरा गांव से, दो सिवानी से, दो लोहारू से, एक पातवान गांव से, एक ढ़ाणी हुन्नत, एक बड़सी गांव गुजरान से, एक गुरेरा गांव से, एक केहरपुरा गांव से, एक चांग गांव से, दो गोकलपुरा गांव से, एक तोशाम से, एक बहल से, एक बापोड़ा गांव से, एक ढ़ाणी माहू गांव से, एक अमीरवास गांव से और एक कलानौर कला रोहतक से सामने आया.
ये भी पढ़ें: पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी सीधा स्वतंत्र मीडिया पर प्रहार- विज
सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के कुल 4020 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 3590 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में फिलहाल कोरोना के 373 एक्टिव केस है. डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि बुधवार को जिले में कोरोना के 700 सैंपल लिए गए.