भिवानी: जिले में कोरोना का कहर जारी है. रविवार को भिवानी में कोरोना के 43 नए मामले सामने आए. जिले में नए मरीजों के मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या 1982 हो गई है. जिसमें से 340 केस एक्टिव हैं.
यहां मिले नए मरीज
रविवार को मिले नए मरीजों में दो सिवानी वार्ड-2 से, दो तोशाम से, एक नाथुवास गांव से, एक चांग से, एक लेघा गांव से, एक ढाणी माहू के सरकारी स्कूल से, एक डाबर कॉलोनी से, एक पीएनबी बैंक मेन ब्रांच से, दो मुढ़ाल कलां से, एक जागृति कॉलोनी से, एक हालु बाजार से, दो भिवानी की एचडीएफसी ब्रांच से, 15 दुर्गा कॉलोनी से, एक उत्तम नगर भिवानी से, एक महम गेट से, दो दिनोद गेट से, 6 हनुमान गेट से, एक बीटीएम भिवानी से और एक तोशाम से है.
वहीं रविवार को 28 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया. भिवानी के सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि जिले में अब तक कुल कोरोना वायरस के 1982 केस सामने आ चुके हैं. जिसमें से 1622 ठीक हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल जिले में कोरोना वायरस के 340 एक्टिव केस हैं. रविवार को जिले से कोरोना के 150 सैंपल लिए गए.
ये भी पढ़ें: एक जैसे हैं कोरोना और आम बुखार के लक्षण, ऐसे समझें दोनों में अंतर
वहीं प्रदेश की बात करें तो, हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रोज बढ़ रही है. शनिवार को 2783 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. वहीं 2188 लोगों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया. इसके अलावा शनिवार को प्रदेश में कोरोना के चलते 24 लोगों ने अपनी जान गवां दी.