ETV Bharat / city

भिवानी नगर परिषद का कार्यकारी अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 30, 2020, 5:46 PM IST

भिवानी नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया. बताया जा रहा है कार्यकारी अधिकारी ने इससे पहले भी ठेकेदार से 46 हजार की रिश्वत ली थी.

Bhiwani City Council Executive Officer arrested for taking bribe
भिवानी नगर परिषद का कार्यकारी अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

भिवानी: नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी (ईओ) को हिसार विजिलेंस की टीम ने एक ठेकेदार से बिल पास करने के एवज में 35 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि नगर परिषद की गलियां बनाने वाले ठेकेदार विशाल यादव ने हिसार विजिलेंस को इसकी शिकायत दी थी.

ठेकेदार ने बताया था कि भिवानी नगर परिषद का कार्यकारी अधिकारी (ईओ) दीपक गोयल बिल पास करने को लेकर 35 हजार रूपये मांग रहा है. जिसके बाद हिसार विजिलेंस के डीएसपी विजेंद्र अत्री अपनी टीम के साथ देर रात भिवानी नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और ईओ से पूछताछ की.

भिवानी नगर परिषद का कार्यकारी अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

ठेकेदार विशाल यादव का कहना है कि ईओ ने पहले भी बिल पास करने के लिए उससे 46 हजार रुपये लिए थे. वहीं जांच के बाद विजिलेंस के डीएसपी विजेन्द्र अत्री ने बताया कि ठेकेदार की शिकायत के बाद ईओ दीपक गोयल को 35 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: बरोदा उपचुनाव नहीं लड़ेंगे दिग्विजय चौटाला, बोले- मैं कैंडिडेट नहीं

वहीं इस पूरे मामले को लेकर ईओ दीपक गोयल का कहना है ठेकेदार के बिल पास करने को लेकर उसने कोई पैसे नहीं लिए हैं. ईओ का कहना है कि ठेकेदार ने खुद पैसे विजिलेंस टीम को एक तकिया और एक कप बॉक्स से निकाल कर दिए हैं. उसका कहना है कि उसे फंसाया जा रहा है.

भिवानी: नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी (ईओ) को हिसार विजिलेंस की टीम ने एक ठेकेदार से बिल पास करने के एवज में 35 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि नगर परिषद की गलियां बनाने वाले ठेकेदार विशाल यादव ने हिसार विजिलेंस को इसकी शिकायत दी थी.

ठेकेदार ने बताया था कि भिवानी नगर परिषद का कार्यकारी अधिकारी (ईओ) दीपक गोयल बिल पास करने को लेकर 35 हजार रूपये मांग रहा है. जिसके बाद हिसार विजिलेंस के डीएसपी विजेंद्र अत्री अपनी टीम के साथ देर रात भिवानी नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और ईओ से पूछताछ की.

भिवानी नगर परिषद का कार्यकारी अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

ठेकेदार विशाल यादव का कहना है कि ईओ ने पहले भी बिल पास करने के लिए उससे 46 हजार रुपये लिए थे. वहीं जांच के बाद विजिलेंस के डीएसपी विजेन्द्र अत्री ने बताया कि ठेकेदार की शिकायत के बाद ईओ दीपक गोयल को 35 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: बरोदा उपचुनाव नहीं लड़ेंगे दिग्विजय चौटाला, बोले- मैं कैंडिडेट नहीं

वहीं इस पूरे मामले को लेकर ईओ दीपक गोयल का कहना है ठेकेदार के बिल पास करने को लेकर उसने कोई पैसे नहीं लिए हैं. ईओ का कहना है कि ठेकेदार ने खुद पैसे विजिलेंस टीम को एक तकिया और एक कप बॉक्स से निकाल कर दिए हैं. उसका कहना है कि उसे फंसाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.