भिवानी: जिले के गुजरानी गांव में ग्रामीणों का विरोध देखने को मिला.ग्रामीण ओमप्रकाश ने बताया कि जलघर के रख-रखाव के लिए सरकार द्वारा 37 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है. लेकिन जो लोग रख-रखाव का कार्य करवा रहे हैं. वो गुणवत्ता की सामग्री की प्रयोग नहीं कर रहे हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि जलघर के निर्माण कार्य में 20-1 का मसाला लगाकर खानापूर्ति की जा रही है. इसे ग्रामीण बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि इस मामले में यदि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री को करेंगे.
ग्रामीणों ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता से मिलकर जलघर के रख-रखाव में प्रयोग की जा रही सामग्री पर संदेह जाहिर किया था. जिसके बाद अधिकारियों ने जलघर में प्रयोग की जा रही सामग्री के नमूने लिए. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग नहीं किया गया तो वो जलघर पर ताला जड़ देंगे.
ये भी पढ़ें: निजी स्कूल फीस मामले पर HC में हुई सुनाई