ETV Bharat / city

JJP प्रत्याशी को जिताएं, आपकी हर वोट का हिसाब देंगे- चौटाला - jjp

स्वाति यादव ने मंच पर अजय चौटाला के पैर छूते हुए आशीर्वाद लिया. इस दौरान दिग्विजय चौटाला, आप प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद और जेजेपी नेता महावीर सिंह फोगाट भी मौजूद रहे.

ajay chautala campaigned for swati yadav
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 5:22 PM IST

चरखी दादरी: जेजेपी व आप का गठबंधन होने के बाद दादरी में पहला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इस दौरान जजपा के संस्थापक अजय चौटाला ने कहा कि जनशक्ति का सदैव साथ रहा है. अब इसे निभाकर दिखाने का समय आ गया है. आप साथ दें तो आपकी अधूरी कसर पूरी कर देंगे.


अजय चौटाला ने कहा कि यह क्षेत्र मेरी कर्मभूमि है और यहां से जितने वोट मुझे दिए उससे भी ज्यादा वोट देकर स्वाति को सांसद बनाकर भेजें. उसके बाद हम आपकी वोट का हिसाब क्षेत्र में विकास करवाकर पूरा कर देंगे.

जेजेपी-आप की जनसभा में स्वाति के लिए अजय चौटाला ने मांगे वोट.


सम्मेलन के दौरान गठबंधन की प्रत्याशी स्वाति यादव ने कहा कि हमारे अच्छे दिन चल रहे हैं. युवाओं, किसान, कर्मचारी सहित हर वर्ग के हित की आवाज देश की संसद में उठाई जाएगी. ये अच्छे दिन ही हमें संसद तक पहुंचाएंगे.


स्वाति यादव ने मंच पर अजय चौटाला के पैर छूते हुए जीत का आशीर्वाद लिया. इस दौरान दिग्विजय चौटाला, आप प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद और जेजेपी नेता महावीर सिंह फोगाट भी मौजूद रहे.

चरखी दादरी: जेजेपी व आप का गठबंधन होने के बाद दादरी में पहला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इस दौरान जजपा के संस्थापक अजय चौटाला ने कहा कि जनशक्ति का सदैव साथ रहा है. अब इसे निभाकर दिखाने का समय आ गया है. आप साथ दें तो आपकी अधूरी कसर पूरी कर देंगे.


अजय चौटाला ने कहा कि यह क्षेत्र मेरी कर्मभूमि है और यहां से जितने वोट मुझे दिए उससे भी ज्यादा वोट देकर स्वाति को सांसद बनाकर भेजें. उसके बाद हम आपकी वोट का हिसाब क्षेत्र में विकास करवाकर पूरा कर देंगे.

जेजेपी-आप की जनसभा में स्वाति के लिए अजय चौटाला ने मांगे वोट.


सम्मेलन के दौरान गठबंधन की प्रत्याशी स्वाति यादव ने कहा कि हमारे अच्छे दिन चल रहे हैं. युवाओं, किसान, कर्मचारी सहित हर वर्ग के हित की आवाज देश की संसद में उठाई जाएगी. ये अच्छे दिन ही हमें संसद तक पहुंचाएंगे.


स्वाति यादव ने मंच पर अजय चौटाला के पैर छूते हुए जीत का आशीर्वाद लिया. इस दौरान दिग्विजय चौटाला, आप प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद और जेजेपी नेता महावीर सिंह फोगाट भी मौजूद रहे.

Intro:जनशक्ति का सदैव साथ रहा, निभाकर दिखाएंगे : अजय चौटाला
: स्वाति यादव बोली, जजपा के अच्छे दिन चल रहे हैं, संसद की सिढिय़ां चढ़ेंगे
: जजपा-आप गठबंधन का दादरी के कार्यकत्र्ता सम्मेलन में नेताओं के बड़े बोल
चरखी दादरी। जजपा व आप का गठबंधन होने पर दादरी में पहला कार्यकत्र्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में गठबंधन की प्रत्याशी स्वाति यादव के समर्थन में भिवानी नामांकन करने से पूर्व कार्यकत्र्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान जहां नेताओं ने अपने बड़े बोल से समर्थन की अपील की वहीं जजपा के संस्थापक डा. अजय चौटाला ने कहा कि जनशक्ति का सदैव साथ रहा है, अब इसे निभाकर दिखाने का समय आ गया है। आप साथ दें तो आपकी अधूरी कसर पूरी कर देंगे। Body:भिवानी रोड स्थित सांगवान वाटिका में सम्मेलन को संबोधित करते हुए अजय चौटाला ने कहा कि यह क्षेत्र मेरी कर्मभूमि है और यहां से जितने वोट मुझे दिए उससे सवाया वोट देकर स्वाति को सांसद बनकर भेजें। उसके बाद हम आपकी वोट का हिसाब क्षेत्र में विकास करवाकर पूरा कर देंगे। अजय ने कहा कि हमने सदैव जनहित की राजनीति की है, दिखावा व स्वार्थी लोगों को पीछे छोड़ दिया। देश में क्षेत्र के विकास की भागीदारी बनाने के लिए स्वाति यादव को जीताकर दिखा दें। प्रत्येक कार्यकत्र्ता अपने आप को स्वाति मानकर ही चुनाव लड़ें और साबित कर दें कि संसद की सिढियां चढऩे वाली युवा स्वाति यादव होंगी। सम्मेलन के दौरान गठबंधन की प्रत्याशी स्वाति यादव ने कहा कि हमारे अच्छे दिन चल रहे हैं। युवाओं, किसान, कर्मचारी सहित हर वर्ग के हित की आवाज देश की संसद में उठाई जाएगी। ये अच्छे दिन ही हमें संसद तक पहुंचाएंगे। स्वाति यादव ने मंच पर अजय चौटाला के पैर छूते हुए जीत का आशीर्वाद लिया। इस दौरान आप प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद व दिग्विजय चौटाला ने भी कार्यकत्र्ताओं को संबोधित किया।
विजवल:- 1
मंच पर आते गठबंधन नेता, प्रत्याशी, उपस्थित भीड़, मंच पर बैठे नेता व नेताओं के संबोधन के कट शाटस
बाईट:- 2
डा. अजय चौटाला, संस्थापक जजपा
बाईट:- 3
स्वाति यादव, प्रत्याशी जजपा-आपConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.