भिवानी: हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल ने रविवार को लोहारू और ढिगावा की अनाजमंडी के अलावा कुड़ल व सोहांसरा में बनाए गए सरसों खरीद केंद्रों का दौरा किया और खरीद का जायजा लिया.
कृषि मंत्री ने खरीद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए तथा कहा कि मेरी फसल मेरा ब्योरा पर रजिस्टर्ड सभी किसानों की फसल खरीदी जाएगी. किसानों की फर्द को ही सच्चा माना जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच वे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करते हुए सरसों खरीद करें, खरीद के दौरान किसानों को कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए. किसानों की हर समस्या का प्राथमिकता से निवारण करें.
बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल ने रविवार को खंड के कुड़ल गांव में बनाई गई कच्ची मंडी, ढिगावा अनाज मंडी, लोहारू अनाजमंडी और सोहांसरा की कच्ची अनाजमंडी का दौरा किया और खरीद व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने किसानों को सेनिटाइजर और मास्क वितरित किए और मंडियों को सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने की अपील की.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए जयप्रकाश दलाल ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच सरसों और गेहूं की खरीद एक चुनौति पूर्ण कार्य था फिर किसानों के हित में प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए प्रदेश में अतिरिक्त खरीद केंद्र बनाए गए हैं.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में करीब 450 खरीद केंद्रों के माध्यम से सरसों की खरीद की जा रही तथा अब तक करीब 83 हजार मीट्रिक टन सरसों की खरीद पूरी भी हो चुकी है. पत्रकारों से बाचतीत करते हुए जयप्रकाश दलाल ने बताया कि 20 अप्रैल से शुरू होने वाली गेहूं की खरीद के लिए प्रदेश में 1800 से अधिक खरीद केंद्र बनाए गए हैं. किसानों की समस्याओं का निवारण करना सरकार का पहली प्राथमिकता है.
उन्होंने बताया कि वे तीस से अधिक मंडियों का दौरा कर चुके हैं, कहीं कोई समस्या नहीं है. उन्होंने दावा किया कि जब तक किसान के घर पर सरसों की उपज है, तक तक सरसों की खरीद की जाएगी. अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि किसान की सरसों की फसल का एक एक दाना खरीद करें.
ये भी पढ़ें- सरकार और आढ़तियों की खींचतान में कहीं पिस ना जाए किसान!