भिवानी: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के मौके पर भिवानी में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने स्वच्छता पखवाड़े को हरी झंडी दिखाई. ये अभियान 2 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. इस अभियान के तहत शहर में साफ- सफाई की जाएगी.
भिवानी के बावड़ी गेट पर कृषि मंत्री ने प्रशासनिक अमले के साथ स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत की. जिसके बाद जन स्वास्थ्य विभाग की अत्याधुनिक मशीनों से सीवरेज की सफाई की गई. वहीं इस मौके पर कृषि मंत्री के साथ विधायक घनश्याम सर्राफ भी उपस्थित रहे.
कृषि मंत्री ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने संस्था को सर्वोपरि रखा. उन्होंने अंतिम व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाने की बात की. उनके जीवन आदर्शों को आज हमें अपनाने की जरूरत है. कृषि मंत्री ने कहा कि युवाओं को स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के हरियाणा दौरे का कार्यक्रम बदला, 6 अक्टूबर को पेहवा से निकालेंगे किसान यात्रा