भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा डी.एल.एड. रि-अपीयर व विशेष अवसर परीक्षा मार्च-2021 में कुल 124 अनुचित साधन प्रयोग के मामले दर्ज हुए हैं. ये परीक्षाएं 02 मार्च से प्रारम्भ होकर आज 15 मार्च, 2021 (सोमवार) को सम्पन्न हो गई हैं.
यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो० जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने आज बताया कि इन परीक्षाओं में लगभग 11,081 छात्र-अध्यापक प्रविष्ठ हुए थे, जिनके लिए प्रदेशभर में 27 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे.
ये भी पढ़े- फरीदाबाद: निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
उन्होंने आगे बताया कि इन परीक्षाओं में अध्यक्ष के स्पेशल उड़नदस्तों द्वारा 60 केस, सचिव व सचिव के स्पेशल उड़नदस्तों द्वारा कुल 28 केस एवं प्रश्र पत्र उड़नदस्तों द्वारा 36 केस बनाए गए.
इस प्रकार कुल 124 अनुचित साधन के केस दर्ज हुए, जिसमें एक केस प्रतिरूपण का भी शामिल है. ये परीक्षाएं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हुई.