ETV Bharat / city

होली को भी इस बार बेरंग कर सकता है CORONA वायरस, ऐसे पड़ रहा उद्योग पर असर

author img

By

Published : Feb 18, 2020, 11:05 PM IST

चीन में फैले कोरोना वॉयरस का अंबाला के विभिन्न उद्योगों पर भी असर पड़ने लगा है. चीन से सामान का आयात निर्यात बंद होने से त्यौहारों में बिकने वाले चाइनीज खिलौने, कांच के सामान सहित अन्य आइटम को लेकर विभिन्न उद्योगों को नुकसान हो रहा है.

corona virus effect in ambala
corona virus effect in ambala

अंबाला: कोरोना वायरस फैलने के बाद इसका असर विश्व स्तरीय उद्योगों पर पड़ा है. वहीं अंबाला की साइंस, स्वास्थ्य, केमिकल्स, खिलौना व्यापर सहित चीन व आसपास के देशों में हवाई यात्रा के टिकट बुकिंग वाले भी इससे प्रभावित हुए हैं. हवाई यात्रा टिकट बुकिंग करने वाले अमरदीप सिंह की मानें तो कोरोना वायरस फैलने से चाइना एयरलाइंस सहित न्यूजीलैंड व अन्य देशों को जाने वाले यात्रियों की टिकट बुकिंग पर फर्क पड़ा है.

वहीं उन्होंने जो टिकट पहले बुक की हुई थी उसका अभी तक रिफंड न आने से और उन्हें उसको रद्द करने से कमीशन का नुकसान हुआ है. वहीं साइंस उद्योग पर भी इस वायरस का असर देखने को मिला है. साइंस का सामान विदेशों में भेजने वाले उद्योगपतियों की मानें तो चाइना में फैले कोरोना वायरस का असर भारत की साइंस इंडस्ट्रीज पर पड़ा है.

होली को भी इस बार बेरंग कर सकता है CORONA वायरस.

ये भी पढे़ं- चंडीगढ़ प्रशासन के खिलाफ वेंडर्स ने किया प्रदर्शन, कहा- छीन ली हमारी रोजी-रोटी

गौतम बंसल की मानें तो उनका चाइना से ग्लॉस ट्यूब का कच्चा माल आता है. फोन करने पर भी वहां से कोई जवाब नहीं आ रहा है जिससे हमारे ट्रेड पर भारी असर पड़ रहा है और नुकसान हो रहा है. उनका कहना है कि यदि इस पर काबू न पाया गया तो हमारे उद्योग बंद होने के कगार पर आ सकते हैं. चीन से अंबाला की खिलौना इंडस्ट्रीज पर भी असर देखने को मिलने लगा है.

बाजार में माल न आने से मंदी हो गई है और ज्यादातर आधुनिक खिलौने चाइना से सस्ते दामों पर आते हैं जिससे आम लोगों की पहुंच में रहते हैं. उनका कहना है कि चाइना से आने वाले खिलौने सस्ते और आकर्षक होते हैं जिसे ग्राहक हाथों हाथ खरीद लेता है. अब वहां वायरस फैलने से खिलौने आने बंद हो गए हैं और अब आगे होली का त्यौहार भी आ रहा है. चाइना की सस्ती पिचकारी न आने से उद्योग पर असर पडेगा. कोरोना वायरस से जहां चीन में लगातार मौतें हो रही हैं तो वहीं चीन में कारोबार भी ठप्प पड़ा है जिसका असर कई देशों पर पड़ रहा है. अगर हालात जल्दी नहीं सुधरे तो चीन सहित बाकी देशों को भी आर्थिक मंदी से गुजरना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- बॉक्सर अमित पंघाल को टोक्यो ओलंपिक से उम्मीदें, बोले- इस बार भारत जीतेगा ज्यादा मेडल

अंबाला: कोरोना वायरस फैलने के बाद इसका असर विश्व स्तरीय उद्योगों पर पड़ा है. वहीं अंबाला की साइंस, स्वास्थ्य, केमिकल्स, खिलौना व्यापर सहित चीन व आसपास के देशों में हवाई यात्रा के टिकट बुकिंग वाले भी इससे प्रभावित हुए हैं. हवाई यात्रा टिकट बुकिंग करने वाले अमरदीप सिंह की मानें तो कोरोना वायरस फैलने से चाइना एयरलाइंस सहित न्यूजीलैंड व अन्य देशों को जाने वाले यात्रियों की टिकट बुकिंग पर फर्क पड़ा है.

वहीं उन्होंने जो टिकट पहले बुक की हुई थी उसका अभी तक रिफंड न आने से और उन्हें उसको रद्द करने से कमीशन का नुकसान हुआ है. वहीं साइंस उद्योग पर भी इस वायरस का असर देखने को मिला है. साइंस का सामान विदेशों में भेजने वाले उद्योगपतियों की मानें तो चाइना में फैले कोरोना वायरस का असर भारत की साइंस इंडस्ट्रीज पर पड़ा है.

होली को भी इस बार बेरंग कर सकता है CORONA वायरस.

ये भी पढे़ं- चंडीगढ़ प्रशासन के खिलाफ वेंडर्स ने किया प्रदर्शन, कहा- छीन ली हमारी रोजी-रोटी

गौतम बंसल की मानें तो उनका चाइना से ग्लॉस ट्यूब का कच्चा माल आता है. फोन करने पर भी वहां से कोई जवाब नहीं आ रहा है जिससे हमारे ट्रेड पर भारी असर पड़ रहा है और नुकसान हो रहा है. उनका कहना है कि यदि इस पर काबू न पाया गया तो हमारे उद्योग बंद होने के कगार पर आ सकते हैं. चीन से अंबाला की खिलौना इंडस्ट्रीज पर भी असर देखने को मिलने लगा है.

बाजार में माल न आने से मंदी हो गई है और ज्यादातर आधुनिक खिलौने चाइना से सस्ते दामों पर आते हैं जिससे आम लोगों की पहुंच में रहते हैं. उनका कहना है कि चाइना से आने वाले खिलौने सस्ते और आकर्षक होते हैं जिसे ग्राहक हाथों हाथ खरीद लेता है. अब वहां वायरस फैलने से खिलौने आने बंद हो गए हैं और अब आगे होली का त्यौहार भी आ रहा है. चाइना की सस्ती पिचकारी न आने से उद्योग पर असर पडेगा. कोरोना वायरस से जहां चीन में लगातार मौतें हो रही हैं तो वहीं चीन में कारोबार भी ठप्प पड़ा है जिसका असर कई देशों पर पड़ रहा है. अगर हालात जल्दी नहीं सुधरे तो चीन सहित बाकी देशों को भी आर्थिक मंदी से गुजरना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- बॉक्सर अमित पंघाल को टोक्यो ओलंपिक से उम्मीदें, बोले- इस बार भारत जीतेगा ज्यादा मेडल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.