अंबाला: राइस मीलों में धान घोटाले की आशंका के चलते सरकार ने शनिवार से मिलों में तीसरी फिजिकल वेरिफिकेशन शुरू करवा दी है. जिसके तहत अंबाला में शनिवार को सुबह ही 20 टीमें वेरिफिकेशन के लिए निकल गईं. ये टीमें आगामी 4 से 5 दिन तक अंबाला की कुल 193 मिलों की वेरिफिकेशन करेंगी.
कैमरों की निगरानी में होगी वेरिफिकेशन
जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि इस बार ये वेरिफिकेशन कैमरों की निगरानी में होगी. सूबे के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा उठाये गए धान घोटाले के मामले में अब सरकार ने राईस मिलों में तीसरी फिजिकल वेरिफिकेशन शुरू करवा दी है जिसके तहत अंबाला के जिला खाद्य आपुर्ति विभाग से 20 टीमें मिलों की फिजिकल वेरिफिकेशन के रवाना हुईं. तीसरी बार शुरू हुई धान की वेरिफिकेशन इस बार सरकार ने कैमरों की निगरानी में करवाने का निर्णय लिया है.
रोजाना सबमिट करनी होगी रिपोर्ट
अधिकारी ने बताया कि अंबाला में कुल 193 मिलों की जांच के लिए 20 टीमें गठित की गई है. ये टीमें एक दिन में 40 मिलों की फिजिकल वेरिफिकेशन करेंगी और इस बार इन टीमों को वेरिफिकेशन की रिपोर्ट रोजाना सबमिट करनी होगी. वहीं पहले दो बार हुई वेरिफिकेशन रिपोर्ट की जानकारी देते हुए अधिकारीयों ने बताया कि पिछली की वेरिफिकेशन में मामूली शॉर्टेज सामने आई थी.
ये भी पढ़ें- सोनिया और प्रियंका गांधी पर देश में नफरत फैलाने का मुकदमा दर्ज होना चाहिए: अनिल विज