अंबाला: देश में लगातार बढ़ते कोरोना प्रकोप के बीच केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों पर मंगलवार को जेईई मेन की परीक्षा करवाई गई. जेईई परीक्षा केंद्र में बकायदा सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई थी. साथ ही एक सेशन बाद दूसरे सेशन से पहले पूरे एग्जामिनेशन हॉल को सैनिटाइज भी किया गया. हालांकि विपक्षी पार्टियों और छात्र संगठनों द्वारा लगातार इसका विरोध किया जाता रहा है, लेकिन सरकार अपने फैसले पर अड़िग रही.
अंबाला छावनी के कुलदीप नगर इलाके में स्थित टाटा कंसल्टेंसी सर्विस लिमिटेड में जेईई मेन की परीक्षा करवाई गई. बता दें कि कोरोना काल के बीच करवाई जा रही जेईई मेन की परीक्षाएं 1 अगस्त से लेकर 6 अगस्त तक दो सेशन के बीच करवाई जाएगी यानि पहली परीक्षा का सेशन 9:00 से 12:00 बजे तक का होगा और दूसरा 3:00 से 6:00 बजे तक का होगा.
मंगलवार को हुई परीक्षा में सुबह के सेशन में मिली जानकारी के अनुसार कम परीक्षार्थी जेईई मेंस की परीक्षा देने पहुंचे. जो परीक्षार्थी पेपर देने आए थे उन्होंने बताया कि अंदर कोरोना से बचाव को लेकर सारे इंतजाम किए गए हैं. सभी ने मास्क लगाया, सैनिटाइजर की भी व्यवस्था थी. वहीं अंदर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी अच्छे से की गई है. हालांकि कम बच्चे ही पेपर देने आए थे.
ये भी पढ़ें- पिंडदान के लिए पिहोवा नहीं आ रहे श्रद्धालु, तीर्थ पुरोहितों पर रोजी-रोटी का संकट
अंबाला में जेईई मेंस की परीक्षा सेंटर के बाहर भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे. यहां पर भारी संख्या में पुलिस बल सुबह से ही तैनात किया गया था ताकि किसी भी तरह की स्थिति से निपटा जा सके. एएसआई मोहनलाल ने बताया कि सुरक्षा प्रबंध के साथ परीक्षा आयोजित की गई है. इसके अलावा कोरोना से बचाव के भी सभी नियमों की पालना की गई है.