अंबाला: छावनी के स्कूल में 12वीं कक्षा का इम्तिहान देने आए छात्र पर अज्ञात बाइक सवारों ने चाकुओं से हमला कर दिया. घायल छात्र को अंबाला छावनी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से डॉक्टरों ने छात्र की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया.
प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने का दावे करने वाले गृह मंत्री अनिल विज की विधानसभा अंबाला छावनी में आए दिन हत्या और लूट की वारदातें सामने आ रही हैं जो मंत्री के दावों की पोल खोल रही है. दरसअल, अंबाला छावनी में सोमवार को शाहपुर का रहने वाला गौरव अपनी 12वीं के इंग्लिश का इम्तिहान देने बीडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल आया था.
पेपर समाप्त होने के बाद जैसे ही वो बाहर निकला अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने गौरव पर चाकुओं से हमला कर दिया और फरार हो गए. घायल गौरव को अंबाला छावनी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां गौरव की गंभीर हालत को देखते हुए उसे डॉक्टरों ने पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया. सूचना मिलते ही अंबाला छावनी सदर थाने के प्रभारी और सीआईए स्टाफ मौके पर पहुंचा और छानबीन शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- कोरोना का कहरः मुख्यमंत्री ने कंपनियों से Work At Home की अपील की