अंबाला: कोरोना महामारी के चलते 23 मार्च से 14 अप्रैल तक रेल सहित सभी ट्रांसपोर्ट बंदी के एलान के बाद रेलवे ने 15 अप्रैल से रेलगाड़ियां खुलने की आशंका के चलते रिजर्वेशन शुरू कर दी थी लेकिन अब पीएम द्वारा लॉक डाउन की अवधि बढ़ाने की घोषणा के बाद 3 मई रात तक सभी स्टेशन बंद रहेंगे.
इसी बीच स्पेशल पार्सल रेलगाड़ी, मालगाड़ियों का संचालन होगा जिससे जरूरतमंदों को सामान पहुंचाया जा सके. वहीं जिन यात्रियों ने रेलवे की वेबसाइट और विंडो पर टिकट बुकिंग करवाई थी रेलवे अब उनको रिफंड देगा.
ये भी पढ़ें- करनाल: कल्पना चावला के डॉक्टर्स नहीं लेंगे डबल वेतन, फ्री में काम करने को भी तैयार
अंबाला रेल मंडल के एडीआरएम पंकज गुप्ता का कहना है कि रेलवे की और से अब ई-टिकट बुकिंग भी बंद की गई है. अगले आदेश तक अब यूटीएस और पीआरसी के सभी काउंटर बंद रहेंगे.
यात्री केवल आनलाइन टिकट रद्द करवा सकते हैं. यात्रियों की बुकिंग का सारा पैसा रिफंड किया जाएगा. इस पर किसी प्रकार की पेनल्टी नहीं लगेगी. यात्री अपना रिफंड दो से तीन महीने तक भी वापस ले सकते हैं, आज ही रिफंड लेना जरूरी नहीं है.
ये भी पढ़ें- किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी सरकार- विज