अंबाला: प्रदेश भर में कृषि विधेयक के खिलाफ भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन और अन्य संगठनों ने मिलकर दिल्ली, चंडीगढ़ नेशनल हाईवे को जाम किया. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने अंबाला के सद्दोपुर बॉर्डर का जायजा लिया.
पंजाब के एएसआई जोगिंदर सिंह ने बताया कि सुबह तकरीबन 10 बजे से ही दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे को किसानों द्वारा जाम किया गया है. जिसके चलते वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा लालडू डेराबस्सी पर रोड जाम किया गया है. जिसके चलते दिल्ली, चंडीगढ़ नेशनल हाईवे सुबह से ही जाम है.
बता दें कि देशभर में किसान और आढ़तियों का कृषि विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन आए दिनों विकराल रूप ले रहा है. देशभर में आज किसानों द्वारा सड़कों को जाम किया जा रहा है. जिसके चलते वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि जब तब कृषि विधेयक को वापस नहीं लिया जाएगा. तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: एशिया की सबसे बड़ी होलसेल कपड़ा मार्केट में दिखा भारत बंद का मिलाजुला असर