ETV Bharat / bharat

हरियाणा चुनाव में ये 25 सीटें करेंगी सत्ता का फैसला, उड़ी है कांग्रेस-BJP की नींद! 2019 में हुई थी मामूली वोट से जीत-हार - Haryana Election Decisive Seats

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में सत्ता की सुई 25 सीटों पर टिकी है. ये ऐसी सीटें हैं जिनके नतीजों ने 2019 में उम्मीदवारों की धड़कन आखिर तक बढ़ा रखी थी. इन सीटों पर 5 हजार से कम वोट के अंतर से हार-जीत का फैसला हुआ. कई सीटों पर ये अंतर 1 हजार वोट से भी कम रहा. इस बार चुनाव में भी ये सीटें बीजेपी-कांग्रेस की सबसे बड़ी टेंशन हैं. जिसने यहां बाजी मारी, उसके सिर पर सत्ता का ताज होगा. आइये आपको बताते हैं वो 25 सीटें कौन सी हैं.

Haryana Assembly Election 2024
हरियाणा चुनाव में ये 25 सीटें करेंगी सत्ता का फैसला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 20, 2024, 8:03 PM IST

Updated : Sep 20, 2024, 10:19 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में भी मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है. हरियाणा की 90 सीटों में से बीजेपी को पिछली बार 40 सीट और कांग्रेस को 31 सीटें मिली थीं. 2019 विधानसभा चुनाव में 25 सीटें ऐसी थीं जहां बेहद करीबी मुकाबला हुआ था और 5 हजार वोट के कम अंतर से हार जीत का फैसला हुआ. कई सीटें ऐसी थीं जिन पर 1 हजार से कम मतों से जीत हुईं. इस चुनाव में यही 25 सीटें बीजेपी और कांग्रेस के फोकस लिस्ट में हैं. राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो ये सीटें इस बार भी सरकार बनाने और बिगाड़ने में अहम भूमिका निभायेंगी.

करीबी मुकाबले में सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस ने जीती

2019 विधानसभा चुनाव में जिन 25 सीटों पर करीबी टक्कर हुई थी उनमें सबसे ज्यादा 12 सीटें कांग्रेस ने जीती थी. जबकि बीजेपी के खाते में 9 सीटें आईं थी. एक सीट निर्दलीय, दो जेजेपी और एक सीट पर हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा विजयी हुए थे. सिरसा सीट पर गोपाल कांडा महज 602 वोट से जीतने में कामयाब हुए थे. उन्हें निर्दलीय गोकुल सेतिया ने कड़ी टक्कर दी थी. इस बार गोकुल सेतिया कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

2019 में इन 25 सीटों पर हुआ था कड़ा मुकाबला

सीटविजयी उम्मीदवारपार्टीजीत का अंतर
1मुलानावरुण चौधरी कांग्रेस1688 वोट
2रादौरबिशन लालकांग्रेस 2541 वोट
3असंदशमशेर सिंह गोगीकांग्रेस1703 वोट
4खरखौदा जयवीर सिंह कांग्रेस 1554 वोट
5गोहानाजगबीर मलिक कांग्रेस4152 वोट
6बरोदाश्री कृष्ण हुड्डाकांग्रेस4840 वोट
7सफीदोंसुभाष गंगोली कांग्रेस3658 वोट
8रोहतक बीबी बत्राकांग्रेस2735 वोट
9 रेवाड़ीचिरंजीव राव कांग्रेस1317 वोट
10नूंहआफताब अहमद कांग्रेस4038 वोट
11पुनहानामोहम्मद इलियासकांग्रेस816 वोट
12 फरीदाबाद NITनीरज शर्मा कांग्रेस3242 वोट
13यमुनानगरघनश्याम दासबीजेपी1455 वोट
14थानेसर सुभाष सुधाबीजेपी842 वोट
15कैथललीलारामबीजेपी1246 वोट
16राईमोहन लाल बडोली बीजेपी2662 वोट
17फतेहाबाददुरा रामबीजेपी3300 वोट
18रतियालक्ष्मण नापाबीजेपी1216 वोट
19हथीनप्रवीन डागरबीजेपी2887 वोट
20होडलजगदीश नायरबीजेपी3387 वोट
21बड़खलसीमा त्रिखाबीजेपी2545 वोट
22गुहलाईश्वर सिंहजेजेपी4574 वोट
23बरवाला जोगीराम सिहागजेजेपी3909 वोट
24नीलोखेड़ी धर्मपाल गोंदरनिर्दलीय2222 वोट
25सिरसागोपाल कांडाहलोपा602 वोट

हारते-हारते बचे थे लालू यादव के दामाद राव चिरंजीव

हरियाणा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव के बेटे राव चिरंजीव भी बड़ी मुश्किल से चुनाव जीते थे. चिरंजीव राव को महज 1317 वोट से जीत मिली थी. उनकी जीत में बड़ी भूमिका बीजेपी के बागी रणधीर सिंह कापड़ीवास ने निभाई थी. बीजेपी से टिकट कटने के बाद रणधीर कापड़ीवास निर्दलीय चुनाव लड़े थे. उन्हें 36 हजार 778 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी के सुनील कुमार को 42 हजार 553 वोट मिले. कांग्रेस के चिरंजीव राव 43 हजार 870 वोट लेकर 1317 वोट से विजयी हुए थे.

नूंह में दो सीटें कड़े मुकाबले में जीती कांग्रेस

नूंह की तीन सीटों में से दो सीटों पर 2019 में कड़ा मुकाबला हुआ. इन मुकाबलों में बाजी कांग्रेस के हाथ लगी. नूंह विधानसभा सीट पर कांग्रेस के आफताब अहमद 4038 वोट से चुनाव जीते. जबकि पुनहाना से कांग्रेस के मोहम्मद इलियास को महज 816 वोट से जीत नसीब हुई. मोहम्मद इलियास ने निर्दलीय रईस खान को हराया. रईस खान को 34 हजार 276 वोट मिले. बीजेपी की नौक्षम चौधरी को 21 हजार 421 वोट और कांग्रेस के मोहम्मद इलियास को 35 हजार 92 वोट मिले थे.

1246 वोट से हारे थे रणदीप सुरजेवाला

बीजेपी की बात करें तो कुरुक्षेत्र की थानेसर सीट से सुभाष सुधा सबसे कम वोट से जीतने वाले विधायक थे. सुभाष सुधा को 842 वोट से जीत मिली थी. वहीं कैथल सीट से कांग्रेस के बड़े नेता और राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला केवल 1246 वोट से बीजेपी के लीलाराम से हार गये थे. इस बार कैथल से कांग्रेस ने रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को टिकट देकर मैदान में उतारा है.

हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 का मतदान 5 अक्टूबर को है. जबकि 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी. बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़े मुकाबले में दोनों पार्टियां जोर लगा रही हैं. बीजेपी ने हर सीट पर जातीय समीकरण को साधते हुए टिकट दिया है. कांग्रेस ने अपने ज्यादातर विधायकों को फिर से टिकट दिया है. अवैध खनन मामले में जेल में बंद सोनीपत विधायक सुरेंद्र पंवार को भी कांग्रेस ने फिर से टिकट दिया है.

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर की पत्नी, पूर्व जेलर, कैदी, खिलाड़ी, 'लेडी खली', ये हैं हरियाणा चुनाव के चर्चित उम्मीदवार

ये भी पढ़ें- देश का सबसे खूनी चुनाव, हत्या और हिंसा के बीच 2 बार हुई वोटिंग, नहीं निकला नतीजा, चली गई CM और डिप्टी PM की कुर्सी

ये भी पढ़ें- चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार के काफिले पर फायरिंग, एक कार्यकर्ता को लगी गोली

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में भी मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है. हरियाणा की 90 सीटों में से बीजेपी को पिछली बार 40 सीट और कांग्रेस को 31 सीटें मिली थीं. 2019 विधानसभा चुनाव में 25 सीटें ऐसी थीं जहां बेहद करीबी मुकाबला हुआ था और 5 हजार वोट के कम अंतर से हार जीत का फैसला हुआ. कई सीटें ऐसी थीं जिन पर 1 हजार से कम मतों से जीत हुईं. इस चुनाव में यही 25 सीटें बीजेपी और कांग्रेस के फोकस लिस्ट में हैं. राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो ये सीटें इस बार भी सरकार बनाने और बिगाड़ने में अहम भूमिका निभायेंगी.

करीबी मुकाबले में सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस ने जीती

2019 विधानसभा चुनाव में जिन 25 सीटों पर करीबी टक्कर हुई थी उनमें सबसे ज्यादा 12 सीटें कांग्रेस ने जीती थी. जबकि बीजेपी के खाते में 9 सीटें आईं थी. एक सीट निर्दलीय, दो जेजेपी और एक सीट पर हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा विजयी हुए थे. सिरसा सीट पर गोपाल कांडा महज 602 वोट से जीतने में कामयाब हुए थे. उन्हें निर्दलीय गोकुल सेतिया ने कड़ी टक्कर दी थी. इस बार गोकुल सेतिया कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

2019 में इन 25 सीटों पर हुआ था कड़ा मुकाबला

सीटविजयी उम्मीदवारपार्टीजीत का अंतर
1मुलानावरुण चौधरी कांग्रेस1688 वोट
2रादौरबिशन लालकांग्रेस 2541 वोट
3असंदशमशेर सिंह गोगीकांग्रेस1703 वोट
4खरखौदा जयवीर सिंह कांग्रेस 1554 वोट
5गोहानाजगबीर मलिक कांग्रेस4152 वोट
6बरोदाश्री कृष्ण हुड्डाकांग्रेस4840 वोट
7सफीदोंसुभाष गंगोली कांग्रेस3658 वोट
8रोहतक बीबी बत्राकांग्रेस2735 वोट
9 रेवाड़ीचिरंजीव राव कांग्रेस1317 वोट
10नूंहआफताब अहमद कांग्रेस4038 वोट
11पुनहानामोहम्मद इलियासकांग्रेस816 वोट
12 फरीदाबाद NITनीरज शर्मा कांग्रेस3242 वोट
13यमुनानगरघनश्याम दासबीजेपी1455 वोट
14थानेसर सुभाष सुधाबीजेपी842 वोट
15कैथललीलारामबीजेपी1246 वोट
16राईमोहन लाल बडोली बीजेपी2662 वोट
17फतेहाबाददुरा रामबीजेपी3300 वोट
18रतियालक्ष्मण नापाबीजेपी1216 वोट
19हथीनप्रवीन डागरबीजेपी2887 वोट
20होडलजगदीश नायरबीजेपी3387 वोट
21बड़खलसीमा त्रिखाबीजेपी2545 वोट
22गुहलाईश्वर सिंहजेजेपी4574 वोट
23बरवाला जोगीराम सिहागजेजेपी3909 वोट
24नीलोखेड़ी धर्मपाल गोंदरनिर्दलीय2222 वोट
25सिरसागोपाल कांडाहलोपा602 वोट

हारते-हारते बचे थे लालू यादव के दामाद राव चिरंजीव

हरियाणा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव के बेटे राव चिरंजीव भी बड़ी मुश्किल से चुनाव जीते थे. चिरंजीव राव को महज 1317 वोट से जीत मिली थी. उनकी जीत में बड़ी भूमिका बीजेपी के बागी रणधीर सिंह कापड़ीवास ने निभाई थी. बीजेपी से टिकट कटने के बाद रणधीर कापड़ीवास निर्दलीय चुनाव लड़े थे. उन्हें 36 हजार 778 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी के सुनील कुमार को 42 हजार 553 वोट मिले. कांग्रेस के चिरंजीव राव 43 हजार 870 वोट लेकर 1317 वोट से विजयी हुए थे.

नूंह में दो सीटें कड़े मुकाबले में जीती कांग्रेस

नूंह की तीन सीटों में से दो सीटों पर 2019 में कड़ा मुकाबला हुआ. इन मुकाबलों में बाजी कांग्रेस के हाथ लगी. नूंह विधानसभा सीट पर कांग्रेस के आफताब अहमद 4038 वोट से चुनाव जीते. जबकि पुनहाना से कांग्रेस के मोहम्मद इलियास को महज 816 वोट से जीत नसीब हुई. मोहम्मद इलियास ने निर्दलीय रईस खान को हराया. रईस खान को 34 हजार 276 वोट मिले. बीजेपी की नौक्षम चौधरी को 21 हजार 421 वोट और कांग्रेस के मोहम्मद इलियास को 35 हजार 92 वोट मिले थे.

1246 वोट से हारे थे रणदीप सुरजेवाला

बीजेपी की बात करें तो कुरुक्षेत्र की थानेसर सीट से सुभाष सुधा सबसे कम वोट से जीतने वाले विधायक थे. सुभाष सुधा को 842 वोट से जीत मिली थी. वहीं कैथल सीट से कांग्रेस के बड़े नेता और राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला केवल 1246 वोट से बीजेपी के लीलाराम से हार गये थे. इस बार कैथल से कांग्रेस ने रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को टिकट देकर मैदान में उतारा है.

हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 का मतदान 5 अक्टूबर को है. जबकि 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी. बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़े मुकाबले में दोनों पार्टियां जोर लगा रही हैं. बीजेपी ने हर सीट पर जातीय समीकरण को साधते हुए टिकट दिया है. कांग्रेस ने अपने ज्यादातर विधायकों को फिर से टिकट दिया है. अवैध खनन मामले में जेल में बंद सोनीपत विधायक सुरेंद्र पंवार को भी कांग्रेस ने फिर से टिकट दिया है.

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर की पत्नी, पूर्व जेलर, कैदी, खिलाड़ी, 'लेडी खली', ये हैं हरियाणा चुनाव के चर्चित उम्मीदवार

ये भी पढ़ें- देश का सबसे खूनी चुनाव, हत्या और हिंसा के बीच 2 बार हुई वोटिंग, नहीं निकला नतीजा, चली गई CM और डिप्टी PM की कुर्सी

ये भी पढ़ें- चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार के काफिले पर फायरिंग, एक कार्यकर्ता को लगी गोली

Last Updated : Sep 20, 2024, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.