अंबाला: कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 दिन के जनता कर्फ्यू की अपील की गई थी. जिसमें लोगों ने उनका साथ भी दिया. लेकिन अगले ही दिन अंबालावासी अपने घरों से बाहर निकल कर अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या में व्यस्त हो गए.
कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी की गंभीरता को अनदेखा करते हुए अंबालावासी एक बार फिर से अपने घरों से बाहर निकल कर रोजमर्रा के कामों में व्यस्त हो गए. हालांकि सरकार द्वारा परिवहन निगम की सेवाएं रद्द की जा चुकी हैं. लेकिन इसके बावजूद अंबाला शहर में अधिकतर लोगों ने अपनी दुकान दोबारा खोल दी हैं और लोग सड़कों पर उतर आए हैं.
हालांकि पुलिस अधिकारियों ने दुकानें बंद करने की और गाड़ियां की सेवाएं ठप करने की हिदायतें दी जा रही हैं. लेकिन इसके बावजूद लोग निर्देशों की अवहेलना करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- आपके जिले में है लॉकडाउन तो यहां जान लीजिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा