ETV Bharat / city

अंबाला में कोरोना से 12वीं मौत, 80 नए संक्रमित मरीज मिले

अंबाला में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. सोमवार को जिले में जहां 80 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं तो वहीं कोरोना से 12वीं मौत भी हुई है.

ambala corona update
ambala corona update
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 7:46 PM IST

अंबाला: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है और रोजाना बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. अनलॉक-वन के बाद से लगातार जिले में कोरोना के केस बढ़ते नजर आ रहे हैं. सोमवार को अंबाला में कोरोना से 12वीं मौत भी हुई है. इसके अलावा एक दिन में 80 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है. जिले में अब कोविड-19 के मरीजों की संख्या 1334 हो गई है.

अंबाला में कोरोना से 12वीं मौत

अंबाला में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. इतना ही नहीं कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिंगला ने बताया कि 59 वर्षीय अंबाला छावनी के रहने वाले रेलवे कर्मचारी की मृत्य हुई है. उन्होंने बताया कि मृतक पहले से डियाबिटीएस और दिल की बीमारी से ग्रषित था.

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिंगला ने दी जानकारी.

इन क्षेत्रों में मिले नए मरीज

इसके इलावा डॉ. संजीव कुमार सिंगला ने बताया कि अंबाला में आज कोरोना के 80 मामले सामने आए हैं. इसको मिलाकर जिले में अभी तक कुल 1334 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं और जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 270 पर पहुंच गई है. जिले में अब तक 1052 मरीज ठीक हो चुके हैं. सोमवार को आये 80 कोरोना संक्रमित मामलों में सबसे अधिक अंबाला शहर 33, चौड़मस्तपुर 15, अंबाला छावनी 14, मुलाना 10, शहजादपुर 7 और एक बराड़ा से सामने आया है.

प्रदेश में कोरोना की स्थिति

गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. रविवार को एक भी जिला नहीं बचा जहां कोरोना संक्रमित मरीज ना मिले हों. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 31 हजार 332 हो गया. जिनमें से 24 हजार 384 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में इस समय 6 हजार 556 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं. वहीं प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी 392 हो गई है.

ये भी पढ़ें- अगस्त में सिप्ला ला रही 68 रुपये में कोरोना की दवा, मिली मंजूरी

अंबाला: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है और रोजाना बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. अनलॉक-वन के बाद से लगातार जिले में कोरोना के केस बढ़ते नजर आ रहे हैं. सोमवार को अंबाला में कोरोना से 12वीं मौत भी हुई है. इसके अलावा एक दिन में 80 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है. जिले में अब कोविड-19 के मरीजों की संख्या 1334 हो गई है.

अंबाला में कोरोना से 12वीं मौत

अंबाला में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. इतना ही नहीं कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिंगला ने बताया कि 59 वर्षीय अंबाला छावनी के रहने वाले रेलवे कर्मचारी की मृत्य हुई है. उन्होंने बताया कि मृतक पहले से डियाबिटीएस और दिल की बीमारी से ग्रषित था.

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिंगला ने दी जानकारी.

इन क्षेत्रों में मिले नए मरीज

इसके इलावा डॉ. संजीव कुमार सिंगला ने बताया कि अंबाला में आज कोरोना के 80 मामले सामने आए हैं. इसको मिलाकर जिले में अभी तक कुल 1334 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं और जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 270 पर पहुंच गई है. जिले में अब तक 1052 मरीज ठीक हो चुके हैं. सोमवार को आये 80 कोरोना संक्रमित मामलों में सबसे अधिक अंबाला शहर 33, चौड़मस्तपुर 15, अंबाला छावनी 14, मुलाना 10, शहजादपुर 7 और एक बराड़ा से सामने आया है.

प्रदेश में कोरोना की स्थिति

गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. रविवार को एक भी जिला नहीं बचा जहां कोरोना संक्रमित मरीज ना मिले हों. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 31 हजार 332 हो गया. जिनमें से 24 हजार 384 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में इस समय 6 हजार 556 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं. वहीं प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी 392 हो गई है.

ये भी पढ़ें- अगस्त में सिप्ला ला रही 68 रुपये में कोरोना की दवा, मिली मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.