अंबाला: जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. अंबाला के बराड़ा की हनुमान कॉलोनी में 9 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव मिली है. बच्ची का परिवार कुछ दिन पहले ही दिल्ली से अपने घर लौटा था. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमति बच्ची को मुलाना में बने कोविड19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है.
बता दें कि अंबाला के बराड़ा में 9 साल की बच्ची की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कॉलोनी को सील कर दिया गया है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. कुछ दिन पहले ही बच्ची का परिवार दिल्ली से लौटा था.
ये भी जानें-हरियाणा में गुरुवार को रिकॉर्ड 327 कोरोना पॉजिटिव, अकेले गुरुग्राम से 215 केस
गौरतलब है कि अंबाला में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. इनमें से कुछ मरीज ऐसे भी है, जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं हैं. अभी अंबाला में 71 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. राहत की बात ये है कि इनमें से 40 मरीजों ने कोरोना महामारी को मात देकर घर भी लौट चुके हैं.