अंबाला: आगामी 1 फरवरी को केंद्र सरकार आम बजट पेश करने जा रही है. जिसके मद्देनजर ईटीवी भारत की टीम ने अंबाला में महिलाओं से बात की और आगामी बजट को लेकर उनकी क्या उम्मीदें हैं. ये जानने की कोशिश की.
महंगाई रोकने की मांग
आम बजट को लेकर महिलाओं में सरकार के प्रति खासा रोष देखने को मिला. महिलाओं ने बताया कि उनकी रसोई का स्वाद काफी महीनों से बिगड़ा पड़ा है. ना तो वो ढंग से सब्जी, दाल और राशन खरीद पा रही हैं और ना ही लगातार बढ़ती जा रही स्कूलों की फीसों का खर्च उठा पा रही हैं. ऐसे में ना सिर्फ उनकी रसोई का बजट बिगड़ा है बल्कि पूरे का पूरे घर का बजट बिगड़ा हुआ है.
महिलाओं ने बताया कि सब्जी, दाल और राशन के दाम इतने महंगे हुए पड़े हैं कि हर चीज संभल संभल कर इस्तेमाल में लाई जा रही है. सरकार को चाहिए कि वो इस बढ़ती महंगाई पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाए. ताकि आम लोग भी इच्छा अनुसार खाना खा पाए. वहीं महिलाओं ने बताया कि हर साल उनके बच्चों की फीस बढ़ती जा रही हैं, जिससे उनके घर का बजट पूरी तरह डगमगा जाता है. सरकार को स्कूलों पर भी नकेल कसनी चाहिए.
महिलाओं को मिले रोजगार
वहीं महिलाओं ने बताया कि वैसे तो सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, लेकिन आलम ये है कि रोजगार ना होने के चलते बहुत सी महिलाएं घर पर बैठी हुई हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा निकाले जाने वाले कंपीटिटिव एक्सएमएस की फीस इतनी अधिक होती है कि आम लोग चाह कर भी वो फीस नहीं भर पाते. वहीं महिलाओं ने कहा कि सरकार को महिलाओं को रोजगार देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद के लोगों ने की बजट पर बात, जानें महंगाई पर क्या है जनता की राय