अंबाला: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में अब सिर्फ एक हफ्ते का समय बचा है. प्रदेश की तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं. वहीं प्रदेश में सत्ता वापसी के लिए कांग्रेस भी अपनी पूरी ताकत लगा रही है. मंगलवार को अंबाला सिटी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने अंबाला शहर से पार्टी उम्मीदवार जसबीर मलौर के लिए वोटों की अपील की.
अंबाला में कांग्रेस की डगर नहीं आसान!
बता दें कि अंबाला जिले में कांग्रेस की डगर आसान नहीं है. कांग्रेस के बागी नेता पूर्व मंत्री निर्मल सिंह आजाद उम्मीदवार के तौर पर अंबाला सिटी से मैदान में हैं. वहीं पूर्व मंत्री निर्मल सिंह को इनलो और अकाली दल का समर्थन भी प्राप्त है. ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी को यहां से कड़ी टक्कर मिल रही है.
त्रिकोणीय मुकाबला!
बीजेपी ने अंबाला सिटी से असीम गोयल को टिकट दिया है. असीम गोयल अंबाला सिटी विधानसभा से मौजूदा विधायक हैं. बता दें कि इस सीट पर इनेलो ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है. इनेलो ने अपना समर्थन आजार उम्मीदवार पूर्व मंत्री निर्मल सिंह को दिया है. वहीं कांग्रेस ने जसबीर मलौर को अपना उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है. चुनाव 21 अक्टूबर को है. नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.
अंबाला जिले में चार विधानसभा, चारों पर बीजेपी कब्जा
अंबाला जिले में कुल चार विधानसभा सीटें आती हैं और सभी चारों सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. अंबाला जिले में अंबाला कैंट, अंबाला सिटी, नारायणगढ़ और मुलाना विधानसभा सीटें आती हैं. ये सभी सीटें अंबाला लोकसभा सीट में तहत भी आती हैं.
ये भी पढ़ें- इंद्री विधानसभा सीट: 2014 में पहली बार खिला था यहां कमल, जानिए क्या हैं इस बार समीकरण