ETV Bharat / city

अंबाला पहुंचने पर बोले राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा- आईएमटी बनवाना मेरी पहली प्राथमिकता - अंबाला पहुंचे कार्तिकेय शर्मा

राज्यसभा सांसद बनने के बाद रविवार को पहली बार कार्तिकेय शर्मा अपने गृह जिला अंबाला (Kartikeya Sharma reached Ambala ) पहुंचे. जहां उन्होंने जनता का अभिवादन स्वीकार करने के लिए एक रोड शो निकाला. कार्तिकेय शर्मा के काफिले का जगह-जगह फूलों और मिठाई के साथ जनता ने भव्य स्वागत (Kartikeya Sharma road show in Ambala) किया.

Kartikeya Sharma reached Ambala
राज्यसभा सांसद बनने के बाद पहली बार गृह जिला अंबाला पहुंचे कार्तिकेय शर्मा
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 1:08 PM IST

अंबाला: हरियाणा से राज्यसभा का निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद रविवार को पहली बार राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा अपने गृह जिला अंबाला (Kartikeya Sharma reached Ambala) पहुंचे. जहां उनका शहरवासियों ने जोरदार स्वागत किया. उनके पहुंचने पर अभिवादन स्वीकार करने के लिए किए गए विशाल रोड शो का जगह-जगह स्वागत किया गया व काफिले का मालाओं और फूलों की बारिश के साथ भव्य स्वागत किया. कार्तिकेय शर्मा ने हाथ जोड़कर जनता के प्यार और आशीर्वाद का अभिनंदन किया.

हरियाणा में नया अध्याय शुरू: कई किलोमीटर लंबे काफिले में हजारों समर्थक कार और बाईकों पर सवार दिखे. रोड शो के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा और राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित (Kartikeya Sharma road show in Ambala) किया. इस दौरान विनोद शर्मा ने कहा कि हरियाणा में राज्यसभा चुनाव इमानदारी और निष्पक्ष रूप से हुआ है. जिसमें निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को कांग्रेस पार्टी को छोड़ बाकी सभी ने अपना समर्थन दिया था. फिर भी कांग्रेस चुनाव रिजल्ट पर तरह-तरह के आधारहीन आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अब हरियाणा में जनाधार खत्म हो चुका है अब नया अध्याय शुरू हुआ है. नौजवानों को राजनीति में आगे आना चाहिए.

राज्यसभा सांसद बनने के बाद पहली बार गृह जिला अंबाला पहुंचे कार्तिकेय शर्मा

आईएमटी अंबाला का सपना होगा पूरा: अपनी बात अंबाला के बड़े मुद्दे से शुरू करते हुए नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि आईएमटी अंबाला की लंबे समय से मांग ही नहीं बल्कि बड़ी जरूरत रही है. उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि हरियाणा सरकार अंबाला में आईएमटी का सपना जरूर पूरा करेगी. मैं खुद इसके लिए हर संभव प्रयास करूंगा. कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि अंबाला मेरी प्राथमिकता रहेगी अंबाला को मैं एडॉप्ट करूगा. साथ ही उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित है उन्हीं की सोच पर जनता के लिए काम करेंगे.

ये रहेंगी प्राथमिकता: राज्यसभा में अपनी प्राथमिकता बताते हुए कार्तिकेय शर्मा (Rajya Sabha MP Kartikeya Sharma) ने कहा कि वह राज्यसभा में हेल्थ एजुकेशन स्वास्थ्य के अलावा हरियाणा के एसवाईएल बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर काम करेंगे और सदन में जनता की आवाज बुलंद करेंगे. बेरोजगारी के सवाल पर बोलते हुए कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि वह जॉब क्रिएट ऑप्शन पर काम कर रहे हैं. सभी को सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती. स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम चलाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं को कबूतरबाजी के नाम पर ठगने वालों के खिलाफ सदन में प्राइवेट बिल लेकर आऊंगा.

अंबाला: हरियाणा से राज्यसभा का निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद रविवार को पहली बार राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा अपने गृह जिला अंबाला (Kartikeya Sharma reached Ambala) पहुंचे. जहां उनका शहरवासियों ने जोरदार स्वागत किया. उनके पहुंचने पर अभिवादन स्वीकार करने के लिए किए गए विशाल रोड शो का जगह-जगह स्वागत किया गया व काफिले का मालाओं और फूलों की बारिश के साथ भव्य स्वागत किया. कार्तिकेय शर्मा ने हाथ जोड़कर जनता के प्यार और आशीर्वाद का अभिनंदन किया.

हरियाणा में नया अध्याय शुरू: कई किलोमीटर लंबे काफिले में हजारों समर्थक कार और बाईकों पर सवार दिखे. रोड शो के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा और राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित (Kartikeya Sharma road show in Ambala) किया. इस दौरान विनोद शर्मा ने कहा कि हरियाणा में राज्यसभा चुनाव इमानदारी और निष्पक्ष रूप से हुआ है. जिसमें निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को कांग्रेस पार्टी को छोड़ बाकी सभी ने अपना समर्थन दिया था. फिर भी कांग्रेस चुनाव रिजल्ट पर तरह-तरह के आधारहीन आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अब हरियाणा में जनाधार खत्म हो चुका है अब नया अध्याय शुरू हुआ है. नौजवानों को राजनीति में आगे आना चाहिए.

राज्यसभा सांसद बनने के बाद पहली बार गृह जिला अंबाला पहुंचे कार्तिकेय शर्मा

आईएमटी अंबाला का सपना होगा पूरा: अपनी बात अंबाला के बड़े मुद्दे से शुरू करते हुए नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि आईएमटी अंबाला की लंबे समय से मांग ही नहीं बल्कि बड़ी जरूरत रही है. उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि हरियाणा सरकार अंबाला में आईएमटी का सपना जरूर पूरा करेगी. मैं खुद इसके लिए हर संभव प्रयास करूंगा. कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि अंबाला मेरी प्राथमिकता रहेगी अंबाला को मैं एडॉप्ट करूगा. साथ ही उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित है उन्हीं की सोच पर जनता के लिए काम करेंगे.

ये रहेंगी प्राथमिकता: राज्यसभा में अपनी प्राथमिकता बताते हुए कार्तिकेय शर्मा (Rajya Sabha MP Kartikeya Sharma) ने कहा कि वह राज्यसभा में हेल्थ एजुकेशन स्वास्थ्य के अलावा हरियाणा के एसवाईएल बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर काम करेंगे और सदन में जनता की आवाज बुलंद करेंगे. बेरोजगारी के सवाल पर बोलते हुए कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि वह जॉब क्रिएट ऑप्शन पर काम कर रहे हैं. सभी को सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती. स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम चलाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं को कबूतरबाजी के नाम पर ठगने वालों के खिलाफ सदन में प्राइवेट बिल लेकर आऊंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.