अंबाला: शिरोमणि अकाली दल ने अनाज मंडी में जनचेतना रैली का आयोजन किया. जिसमें हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए. हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने रैली का विरोध किया. हरियाणा एसजीपीसी यूथ प्रेसिडेंट सुखविंदर सिंह बिट्टा ने अपने साथियों के साथ अकाली नेता सुखबीर सिंह बादल के अंबाला में आने को लेकर रोष प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि पहले इन्होंने पंजाब का भट्टा गोल किया और अब हरियाणा का भट्टा गोल करने आ रहे हैं.
विरोध कर रहे एसजीपीसी के सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया. इस दौरान उन्होंने सुखबीर बादल के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. सुखविंदर सिंह ने कहा कि सुखबीर बादल ने पंजाब के अंदर गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करवाई. वहीं रैली में पार्टी के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल इकलौती ऐसी पार्टी है जो गरीब किसान और मजदूरों के बात करती है. उन्होंने दावा किया कि आज तक पंजाब के अंदर जितनी भी तरक्की हुई है. वो सारी शिरोमणि अकाली दल के सुप्रीमो प्रकाश सिंह बादल के राज के अंदर ही हुई है.
उन्होंने कहा कि आज पंजाब के अंदर ऐसे हालात हो गए हैं कि लोग कांग्रेस के कैप्टन सरकार से दुखी आ चुके हैं और बहुत जल्द आने वाले चुनावों में पंजाब के लोग शिरोमणि अकाली दल को एक बार फिर से सत्ता में लाएंगे. सुखबीर बादल ने कहा पंजाब पूरे भारत के अंदर इकलौता ऐसा राज्य है. जिसमें किसानों के ट्यूबवेल के बिल माफ किए और यदि वो हरियाणा में भी सत्ता में आते हैं तो सभी किसानों के ट्यूबवेल के बिल माफ करेंगे.
उन्होंने हरियाणा के दिग्गज नेता भजनलाल और बंसीलाल पर तंज कसते हुए कहा कि जब उनकी सरकार थी तो सिखों को आंतकवादी कहा जाता था और पकड़कर जेलों में डाला जाता था.
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने पंजाब के अंदर गुरु के घर पर हमला करवाया और लॉक हो बेगुनाहों को मारा जिसका बदला शिरोमणि अकाली दल आज तक ले रही है. उन्होंने कहा सिखों के सबसे बड़ी दुश्मन कांग्रेस पार्टी है.