अंबाला: हरियाणा में इन दिनों कोविड अस्पतालों से कई तरह की खबरें निकलकर सामने आ रही हैं. जिनमें मुख्य रूप से कोरोना पॉजिटिव मरीजों को सही सुविधांए न देने की बात निरंतर सामने आ रही हैं. इस मामले पर अब हरियाणा के स्वास्थ्य एंव गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ा संज्ञान लिया है.
लगातार कोविड अस्पतालों पर उठ रहे सवालों की हकीकत जानने के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हेल्थ विभाग के सहायक मुख्य सचिव ACS को पूरे हरियाणा के कोविड अस्पतालों का निरीक्षण करने के आदेश जारी कर दिए हैं. बुधवार को खुद स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी और बताया कि ACS को सभी जिलों में टीमें बनाकर निरक्षण के आदेश दिए गए हैं.
वहीं, हरियाणा में विपक्ष कई मुद्दों को लेकर सरकार पर ऊंगली उठा रहा है. ये सवाल जब मीडिया ने गृह मंत्री अनिल विज से किया तो उन्होंने कहा कि वो विपक्ष की बेकार की बातों का जवाब नहीं देना चाहते.
हरियाणा में कोरोना वायरस की स्थिति
बता दें कि बुधवार को प्रदेश में 724 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 745 मरीज ठीक भी हुए हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 28 हजार 186 हो गया है. जिनमें से 21 हजार 697 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में इस समय 6 हजार 117 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बुधवार को मिले 724 नए केस, 8 लोगों की हुई मौत