अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Haryana Home Minister Anil Vij) ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस तो अब टुकड़े-टुकड़े (Anil Vij attacks on congress) हो चुकी है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के द्वारा कार्यकर्ताओं की अनदेखी (Anil Vij on Bhupender singh hooda) को लेकर रणदीप सुरजेवाला की ओर से आलाकमान से शिकायत करने पर अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह बिखर रही है. कभी शैलजा, कभी किरण चौधरी बोलते हैं तो कभी सुरजेवाला बोलते हैं.
अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस अब टुकड़े-टुकड़े हो चुकी है. अनिल विज ने इस दौरान शायराना अंदाज में कहा कि, 'इस दिल के टुकड़े हजार हुए कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा, बहते हुए आंसू रुक न सके, कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा.' पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह के भाजपा जॉइन (former punjab cm amarinder singh join bjp) करने पर विज बोले कि अच्छी बात है सबको अच्छी तरह से मालूम हो गया है कि इस राष्ट्र को नंबर 1 पद पर भाजपा ही लेकर जा सकती है तो अच्छा है वो भी सहयोग कर रहे हैं.
इसके अलावा ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान से लाल डायरी मिलने पर, जिसमें करोड़ों का हिसाब-किताब है. उस बारे में अनिल विज ने कहा कि उनकी सालाना आय 4 लाख है और करोड़ों की लेन-देन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Anil Vij on Delhi CM Arvind Kejriwal) को लाल डायरी पढ़नी चाहिए. लेकिन वो तो भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने वालों से लड़ रहे है. केजरीवाल ईडी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, पुलिस के खिलाफ लड़ रहे है, इनकम टैक्स के खिलाफ लड़ रहे हैं.
केजरीवाल के ट्वीट पर अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है, जिसमें केजरीवाल ने लिखा है कि, आम आदमी पार्टी छोटे कान्हा की तरह है, जैसे कान्हा ने बचपन से बड़े-बड़े राक्षसों का वध किया था, इसी तरह छोटी आप बड़ी शक्तियों से लड़ रही है.' इस ट्वीट पर अनिल विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी सपने में लड़ रही होगी. बाहर तो कोई लड़ाई नजर नहीं आ रही है. भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए इन्होंने संगठन (Anil vij on Aam Adami party) बनाया, लेकिन इनके ऊपर तो दूसरों से भी ज्यादा आरोप लग रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अनिल विज ने साधा AAP पर निशाना, बोले- राजनीति इनके बस की नहीं, इनको नौटंकी करनी चाहिए