ETV Bharat / city

कड़ाके की ठंड और बारिश में भी शंभू टोल प्लाजा पर डटे हुए हैं किसान - अंबाला शंभू टोल प्लाजा किसान धरना

अंबाला में कड़ाके की ठंड और तेज बारिश में भी किसान शंभू टोल प्लाजा पर डटे हुए हैं. किसानों का साफ कहना है कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं होंगे तब तक धरना चलता रहेगा.

shambhu toll plaza farmer protest
shambhu toll plaza farmer protest
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 9:07 AM IST

अंबाला: खुले आसमान के नीचे कड़ाके की ठंड और बारिश में भी शंभू टोल प्लाजा पर किसानों का धरना मंगलवार को 12वें दिन में प्रवेश कर चुका है. इस दौरान किसानों ने शंभू टोल प्लाजा पर कीर्तन दरबार का भी आयोजन किया.

ईटीवी भारत के साथ बातचीत में शंभू टोल प्लाजा पर बारिश में डटे हुए किसानों ने कहा कि सरकार आंख मिचोली का खेल किसानों के साथ खेल रही है. हरा रोज वार्ता के लिए हमें बुलाया जाता है और वापस हमें खाली हाथ मोड़ दिया जाता है.

कड़ाके की ठंड और बारिश में भी शंभू टोल प्लाजा पर डटे हुए हैं किसान

उन्होंने कहा कि चाहे बारिश हो, या कड़ाके की ठंड हो, किसान कृषि के तीनों कानूनों को वापस करवा कर ही दम लेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी 8 जनवरी को एक बार फिर से केंद्र सरकार ने किसानों को बातचीत के लिए बुलाया है. यदि इस बार भी कोई नतीजा नहीं निकला तो आगामी 26 जनवरी को दिल्ली में किसान झंडा लहराएंगे.

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन: राजस्थान से आए एक शख्स ने किसानों को 3 दिन में बांटे 2 क्विंटल बादाम

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.