अंबाला: उपमंडल नारायणगढ़ के भेडो गांव के 23 साल के युवक का शव गांव के ही गोहर में मिला. शव मिलने ने इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा के उसे परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक के सिर पर तेजधार हथियार से वार के और पैरों पर डंडों के निशान मिले है. मरने वाले की पहचान मनीष निवासी भेडो गांव के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- कैथल: पति-पत्नी और वो, नाजायज रिश्तें की बलि चढ़ा पति
मृतक के पिता अमरनाथ ने बताया कि उसका बेटा बीती रात 8 बजे किसी काम से घर निकला था. लेकिन फिर वापस नहीं आया. सुबह की समय जब वो सैर करने गया तो बाहर एक गोहर में मनीष मरा हुआ मिला. मृतक के पिता ने बताया कि मनीष के कपड़े कीचड़ से सने हुए थे और उसके सिर के पिछले हिस्से में चोट और पैरों पर डंडों के निशान थे. ऐसा लगता है 4 या 5 लड़कों ने मिलकर इसे मौत के घाट उतारा है. वहीं उन्होंने बताया कि लड़के की किसी ने दुश्मनी नहीं थी.
ये भी पढ़ें- करनाल: योगेंद्र यादव ने सीएम खट्टर को दी थी बहस की चुनौती, लेकिन नहीं पहुंचे सीएम
शहजादपुर पुलिस ने अभी फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मर्डर का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि शव से चोट के निशान मिले हैं, जिसके बाद 302 का मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.