अंबाला: रेलवे ब्रिज निर्माण के बीच आ रही दरगाह को मंगलवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में तोड़ दिया गया. अंबाला शहर के प्रसिद्ध इनको चौक पर लंबे आरसे से चल रहे दरगाह और रेलवे के विवाद के बाद अब रेलवे ने कार्रवाई को अंजाम दिया.
भारी पुलिस बल तैनात रहा
इस दौरान मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस के साथ साथ RPF पुलिस बल भी तैनात किया. वहीं अधिकारियों ने बताया कि ये दरगाह रेलवे की जमीन पर वैध रूप से बनाई गई थी जिसे तोड़ दिया गया.
बनाया जा रहा है कॉरिडोर
लुधियाना-कलकत्ता रेल मार्ग पर माल गाड़ियों की आवाजाही के लिए बनाए जा रहे कॉरिडोर के रास्ते में आ रही अवैध दरगाह को रेल प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया.
जानकारी देते हुए असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि कलकत्ता से लुधियाना रेल मार्ग पर मालगाड़ियों की आवाजाही बढ़ाने के लिए एक कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है और ये दरगाह अवैध अतिक्रमण था जिसे हटा दिया गया है.
मामला धार्मिक स्थल से जुड़ा होने के चलते पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आया. मौके पर भारी संख्या में जिला पुलिस के साथ साथ RPF के जवान भी तैनात किए गए थे. जानकारी देते हुए RPF अधिकारियों ने बताया कि किसी भी तरह की कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया.
ये भी पढ़ें- सर्दी का प्रकोप बढ़ा, अलाव बना लोगों का सहारा