अंबाला: जिले के गांव ठरवा माजरी में एक व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने गांव को सील कर घरों में सर्वे कर लोगों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है. मरीज पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती है.
अंबाला के सिविल सर्जन डॉक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमित की उम्र 42 साल है. मरीज पिछले एक साल से डायलिसिस और 15 साल से शुगर का मरीज है. डायलिसिस के लिए वो चंडीगढ़ पीजीआई गया हुआ था. वहां सैंपल जांच के लिए भेजा गया. जहां से रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
बता दें कि अंबाला में पिछले दिनों 12 कोरोना पेशेंट सामने आए जिनमें से 11 को स्वास्थ्य विभाग ने स्वस्थ कर सकुशल घर भेजा था. जिसके बाद अंबाला वासियों और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली थी. लेकिन गांव ठरवा माजरी से कोरोना का पॉजिटिव पेशेंट सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं एक बार फिर बढ़ गई हैं.
वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस बात का पता लगाया जा रहा है कि इस व्यक्ति तक कोरोना का संक्रमण कैसे पहुंचा. फिलहाल गांव ठरवा माजरी को सील कर दिया गया है. संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग करवाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हरियाणा सरकार बढ़ा सकती है टेस्ट सेंटर्स की संख्या