ETV Bharat / city

हुड्डा और सैलजा पर अनिल विज का तंज, 'रिजेक्टेड माल को जनता बार-बार मौका नहीं देती' - rejected maal

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 की तरीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है. नेताओं की जुबान भी उतनी ही तीखी होती जा रही है. इस बीच प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेताओं को रिजेक्टिड माल बताया है.

अनिल विज, कैबिनेट मंत्री, हरियाणा
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 5:38 PM IST

अंबाला: कांग्रेस ने फरीदाबाद से हरियाणा विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया है. इस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसा है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा को रिजेक्टिड माल बताया है. उन्होंने कहा कि हाल ही हुए लोकसभा चुनावों में दोनों नेता चुनाव हार गए थे, जनता रिजेक्टिड माल को रोज-रोज नहीं आजमाती.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर की एल्युमीनियम फैक्ट्री में जबरदस्त ब्लास्ट, 7 मजदूर बुरी तरह झुलसे

'इनेलो डूबता हुआ जहाज'

साथ ही अशोक अरोड़ा के कांग्रेस में शामिल होने पर अनिल विज ने कहा कि जैसे डूबते जहाज से सारे पंछी उड़ कर चले जाते हैं. उसी तरह से इनेलो से भी एक-एक पंछी उड़ कर जा रहे हैं, इसका फर्क इनेलो को पड़ेगा हमें नहीं. अशोक अरोड़ा को अभय चौटाला द्वारा गद्दार कहने पर विज ने कहा कि उनको पता होगा कि कौन गद्दार है, लेकिन जब तक अरोड़ा उनके साथ थे तब तक तो कहा नहीं अब वो छोड़ कर चले गए हैं तो उनको गद्दार कह रहे हैं.

'रिजेक्टेड माल को जनता बार-बार मौका नहीं देती', देखें वीडियो

कांग्रेस में शामिल हुए अरोड़ा

आपको बता दें कि अशोक अरोड़ा ने रविवार शाम को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस का हाथ थामा. हरियाणा कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद, प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में अशोक अरोड़ा कांग्रेस में शामिल हुए.

अशोक अरोड़ा के अलावा कलायत से निर्दलीय विधायक जय प्रकाश, पूर्व मंत्री सुभाष चौधरी ( हांसी) , कालका से पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी, पेहवा से पूर्व स्वर्गीय विधायक जसविंद्र संधु के बेटे गगनजोत सिंह संधू ने भी कांग्रेस ज्वाइन की. गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव जल्द ही होने हैं. वर्तमान समय में हरियाणा में बीजेपी की सरकार है.

अंबाला: कांग्रेस ने फरीदाबाद से हरियाणा विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया है. इस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसा है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा को रिजेक्टिड माल बताया है. उन्होंने कहा कि हाल ही हुए लोकसभा चुनावों में दोनों नेता चुनाव हार गए थे, जनता रिजेक्टिड माल को रोज-रोज नहीं आजमाती.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर की एल्युमीनियम फैक्ट्री में जबरदस्त ब्लास्ट, 7 मजदूर बुरी तरह झुलसे

'इनेलो डूबता हुआ जहाज'

साथ ही अशोक अरोड़ा के कांग्रेस में शामिल होने पर अनिल विज ने कहा कि जैसे डूबते जहाज से सारे पंछी उड़ कर चले जाते हैं. उसी तरह से इनेलो से भी एक-एक पंछी उड़ कर जा रहे हैं, इसका फर्क इनेलो को पड़ेगा हमें नहीं. अशोक अरोड़ा को अभय चौटाला द्वारा गद्दार कहने पर विज ने कहा कि उनको पता होगा कि कौन गद्दार है, लेकिन जब तक अरोड़ा उनके साथ थे तब तक तो कहा नहीं अब वो छोड़ कर चले गए हैं तो उनको गद्दार कह रहे हैं.

'रिजेक्टेड माल को जनता बार-बार मौका नहीं देती', देखें वीडियो

कांग्रेस में शामिल हुए अरोड़ा

आपको बता दें कि अशोक अरोड़ा ने रविवार शाम को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस का हाथ थामा. हरियाणा कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद, प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में अशोक अरोड़ा कांग्रेस में शामिल हुए.

अशोक अरोड़ा के अलावा कलायत से निर्दलीय विधायक जय प्रकाश, पूर्व मंत्री सुभाष चौधरी ( हांसी) , कालका से पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी, पेहवा से पूर्व स्वर्गीय विधायक जसविंद्र संधु के बेटे गगनजोत सिंह संधू ने भी कांग्रेस ज्वाइन की. गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव जल्द ही होने हैं. वर्तमान समय में हरियाणा में बीजेपी की सरकार है.

Intro:फरीदाबाद से कांग्रेस ने हुड्डा-सैलजा की जोड़ी के साथ चुनावों का शंखनाद कर दिया है इस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज कटाक्ष करते हुए कहा कि वे रिजेक्टिड माल है जिन्हे लोकसभा चुनावों में रिजेक्ट किया जा लोग रोज-रोज नहीं आजमाते । राहुल गाँधी पर भी तंज कस्ते हुए कहा कि न तो इनके पास नेता है न नियत । साथ ही अशोक अरोड़ा के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि जैसे डूबता जहाज से सारे पंछी उड़ जाते है वैसे ही इनैलो को सभी छोड़कर जा रहे है । Body: अनिल विज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा अभी लोक सभा का चुनाव हो कर हटा है रिजेक्टिड माल को लोग रोज़ रोज़ थोड़ा आजमाते हैं । अशोक तंवर द्वारा दिए ब्यान कि वे हुडा का उतना ही साथ देंगे जितना उनका साथ हुड्डा ने दिया था के ब्यान पर विज ने कहा कि यह तो तंवर को पता होगा कि हुड्डा ने उनका कितना साथ दिया, तंवर तो सर पर पट्टी बांध कर कई दिन घूमता रहा था और एफआईआर भी दर्ज करवाई थी ।

बाईट :-- अनिल विज - कैबिनेट मंत्री हरियाणा ।

वीओ :-- राहुल गाँधी द्वारा देश की अर्थव्यवस्था पर दिए ब्यान कि दुष्प्रचार की जगह ठोस निति पर विज ने कहा कि अब कांग्रेस अपनाये पर विज ने राहुल गांधी को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि राहुल गाँधी के पास न नेता है न नीति है और न ही नियत है ,नियत में उनकी कैसा खोट रहा ये जब यूपीए का राज था जो उस समय घोटाले हुए यह सारे देश ने देखा और सारे संसार ने देखा । अब वो बार बार कहते हैं कि मनमोहन सिंह जी से पूछना चाहिए लेकिन मनमोहन सिंह के राज में कई घोटाले हुए तो मनमोहन सिंह से नहीं सीखना किसी को भी । देश की अर्थ व्यवस्था बारे विज ने जवाब दिया कि देश की अर्थव्यवस्था बारे सरकार पूरी तरह सजग हैं और उसके लिए किसी को चिंता करने की जरुरत नहीं ।

बाईट :-- अनिल विज - कैबिनेट मंत्री हरियाणा ।

वीओ :-- इनैलो के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने इनेलो को बाय बाये कहकर कांग्रेस का दामन थामने पर विज ने कहा कि जैसे डूबते जहाज से सारे पंछी उड़ कर चले जाते हैं उसी तरह से इनैलो से भी एक-एक पंछी उड़ कर जा रहा है इसका फर्क इनेलो को पड़ेगा हमें नहीं । अशोक अरोड़ा को अभय द्वारा गद्दार कहने पर विज ने कहा कि उनको पता होगा इस बात का कि कौन गद्दार है लेकिन जब तक अरोड़ा उनके साथ थे तब तक तो कहा नहीं अब वो छोड़ कर चले गए हैं तो उनको गद्दार कहा रहे हैं ।

बाईट :-- अनिल विज - कैबिनेट मंत्री हरियाणा ।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.