अंबालाः 26 जनवरी को पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किए जाने वाले गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसके तहत पुलिस लाइन मैदान में स्कूली बच्चों ने ग्राउंड एक्टिविटी के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल की.
राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य फहराएंगे झंडा
मिडिल स्कूल के हेड राजेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य अंबाला में झंडा फहराएंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार के समारोह में 19 स्कूल हिस्सा ले रहे हैं. जिनमें 16 स्कूल सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे तो वहीं 9 स्कूल पीटी शो करेंगे. राजेंद्र सिंह ने कहा कि पहली बार अंबाला में चमन वाटिका स्कूल के बच्चे लेजियम शो की प्रस्तुति भी पेश करेंगे.
ये भी पढ़ेंः- CID विवाद पर विज का बड़ा बयान, 'जब तक मैं गृह मंत्री हूं, मुझे ही रिपोर्ट करे सीआईडी'