अंबाला: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. अंबाला में बीजेपी को किसान आंदोलन की मार झेलनी पड़ रही है. अंबाला जिला परिषद के वाइस चेयरमैन पद से रजनीश शर्मा ने इस्तीफा दे दिया.
बता दें कि रजनीश शर्मा ने नारायणगढ़ शुगर मिल के बाहर इस्तीफा दिया. खास बात ये है कि लगातार कई दिनों से किसानों द्वारा कृषि के तीनों कानूनों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. धरना स्थल पर पहुंचकर रजनीश शर्मा ने किसानों के समर्थन में जिला परिषद के वाईस चेयरमैन पद से इस्तीफा देने का एलान किया.
इतना ही नहीं, रजनीश शर्मा ने बीजेपी से भी इस्तीफा दे दिया. इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष मलकीत सिंह भी मौजूद थे. बता दें कि रजनीश शर्मा ने वर्ष 2019 में जेजेपी से अलग होकर बीजेपी का दामन थामा था.
ये भी पढ़ें- BKU के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी सस्पेंड, कांग्रेस से गठजोड़ के आरोप