अंबाला: जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को 33 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 691 पहुंच गई है. जिसमें से 439 इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं. राहत की बात ये हैं कि आज जितने मरीज सामने आए उससे ज्यादा ठीक हुए हैं. बुधवार को 40 मरीज कोरोना से ठीक हुए. जिले में अब 243 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. अबतक जिले में 6 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के गृह जिले में कोरोना लगातार अपने पैर पसारते जा रहा है. आलम ये है कि बीते 4 दिनों में एक्टिव कोरोना संक्रमित मारीजों का आंकड़ा 243 पर पहुंच गया है. बुधवार को अंबाला में 33 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए. एक बार फिर से सबसे अधिक मरीज अंबाला शहर से सामने आए. अंबाला शहर से 24 मरीज सामने आए जिसमें से 20 कपड़ा मार्केट के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा 6 अंबाला छावनी और 3 शहजादपुर से सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें- दो घंटे में पूरा होगा चंडीगढ़ से गुरुग्राम तक का सफर, 20 हजार करोड़ की परियोजना लॉन्च