अंबाला: देश भर में हो रहे अग्निपथ योजना के विरोध का असर पूरे देश में दिख रहा है. इस योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन से हरियाणा के वो जिले भी प्रभावित हो रहे हैं जहां प्रदर्शन नहीं हो रहा. अंबाला रेल विभाग ने बिहार की आगजनी की घटनाओं को देखते हुए बिहार जाने वाली सभी ट्रेनें कैंसिल (Ambala to Bihar trains canceled) कर दी हैं. ट्रेनें रद्द होने से अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का बुरा हाल है. किसी भी आशंका के मध्येनजर पुलिस स्टेशन पर कड़ी निगरानी कर रही है.
भारत सरकार द्वारा हाल ही में आर्मी भर्ती को लेकर लांच की गयी अग्निपथ योजना का विरोध देश भर के कई प्रदेशों में लगातार जारी है. बिहार में हिंसक घटनाओं को देखते हुए रेलवे ने बिहार जाने वाली ट्रेनों को रदद कर दिया है. ट्रेनें रद्द होने से अंबाला रेलवे सटेशन की पटरियां वीरान दिखाई दे रही हैं. ट्रेनों के कैंसिल होने के चलते यात्रियों को बहुत परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है. अपने गंतव्य पर जाने के लिए ट्रेनों के इंतजार में खड़े यात्री काफी परेशान हो रहे हैं.
अग्निपथ के विरोध की आग अब गरीबों के पेट तक भी पहुंच चुकी है. स्टेशन पर लोगों का भार उठा कर अपना पेट पालने वाले कुली भी इस आग की चपेट से अछूते नहीं हैं. यात्री ना होने के कारण कुलियों के लिए भी रोजी -रोटी का संकट खड़ा हो गया है. कुली इस प्रदर्शन का विरोध भी कर रहे हैं. उनका कहना है की प्रदर्शन के कारण उन्हें जो नुक्सान हो रहा है वो अलग है. लेकिन इसकी वजह से यात्रियों को कई गुना भाड़ा चुका कर अपने घर जाना पड़ रहा है. अंबाला स्टेशन निदेशक बीएस गिल ने बताया की ट्रेनें रद्द हैं और यात्रियों को पहले से ली गई टिकटों का रिफंड भी दिया जा रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे पुलिस भी मुस्तैद नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें-Agnipath protest: देशभर में प्रदर्शन, बिहार में दिन में बंद रहेगा ट्रेनों का परिचालन