ETV Bharat / business

एम्बैसी REIT से बाहर निकली ब्लैकस्टोन, पूरी हिस्सेदारी 7,100 करोड़ रुपये में बेची - ब्लैकस्टोन

प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन ब्लॉक डील के माध्यम से एम्बेसी ऑफिस पार्क्स आरईआईटी में अपनी 23.6 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की बना रही योजना. पढ़ें पूरी खबर...(Blackstone, Embassy REIT, NSE, market, Embassy Office Park REIT)

BLACK STONE
एम्बेसी ऑफिस पार्क्स आरईआईटी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 20, 2023, 1:06 PM IST

Updated : Dec 20, 2023, 2:03 PM IST

मुंबई : इंटरनेशनल प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन ग्रुप ने बुधवार को एक बड़े ब्लॉक डील के माध्यम से एम्बेसी ऑफिस पार्क आरईआईटी में अपनी पूरी हिस्सेदारी दी है. इस प्रपोजल सेल में ब्लैकस्टोन की पूरी 23.6 फीसदी की हिस्सेदारी शामिल है. बुधवार को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वैश्विक कोष ब्लैकस्टोन ने शेयर बाजारों में थोक सौदे में एम्बैसी ऑफिस पार्क्स रीट में अपनी समूची 23.6 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 7,100 करोड़ रुपये में बेच दी है.

REIT से पूरी तरह बाहर निकलना चाहती कंपनी
इस समझौता के माध्यम से भारत के पहले सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाले रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (आरईआईटी) से ब्लैकस्टोन की वापसी हो गई है. मतलब, इस डील के बाद ब्लैकस्टोन Embassy Office Park REIT से पूरी हो गई है. बता दें, US बेस्ड इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट ने समय के साथ इंडियन REIT में अपनी हिस्सेदारी धीरे-धीरे कम कर दी. 2022 में, ब्लैकस्टोन ने भारत में माइंडस्पेस बिजनेस पार्क REIT (MINS.NS) में अपनी पूरी हिस्सेदारी कुल 235 मिलियन डॉलर में बेच दी थी.

हिस्सेदारी बिक्री इतना करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य
सूत्रों ने बताया कि ब्लैकस्टोन का लक्ष्य हिस्सेदारी बिक्री से 6,913 करोड़ रुपये (833 मिलियन डॉलर) जुटाने का था. सूत्रों ने कहा कि उनकी योजना फ्लोर प्राइस 310 प्रति शेयर रखने की थी और उनका लक्ष्य बिक्री से 833 मिलियन डॉलर जुटाने का था. इस बीच आज एनएसई पर एम्बेसी ऑफिस पार्क आरईआईटी का शेयर मूल्य 3.29 फीसदी बढ़कर 335 हो गया, जिसका मौजूदा बाजार पूंजीकरण 31,754 करोड़ था. मंगलवार की कीमत पर ब्लैकस्टोन की हिस्सेदारी की कीमत 7,462 करोड़ है. एम्बेसी आरईआईटी देश में पहली सूचीबद्ध आरईआईटी है. ब्लैकस्टोन और उसके सहयोगी दूतावास समूह ने 2019 में REIT को सूचीबद्ध किया था.

ये भी पढ़ें-

मुंबई : इंटरनेशनल प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन ग्रुप ने बुधवार को एक बड़े ब्लॉक डील के माध्यम से एम्बेसी ऑफिस पार्क आरईआईटी में अपनी पूरी हिस्सेदारी दी है. इस प्रपोजल सेल में ब्लैकस्टोन की पूरी 23.6 फीसदी की हिस्सेदारी शामिल है. बुधवार को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वैश्विक कोष ब्लैकस्टोन ने शेयर बाजारों में थोक सौदे में एम्बैसी ऑफिस पार्क्स रीट में अपनी समूची 23.6 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 7,100 करोड़ रुपये में बेच दी है.

REIT से पूरी तरह बाहर निकलना चाहती कंपनी
इस समझौता के माध्यम से भारत के पहले सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाले रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (आरईआईटी) से ब्लैकस्टोन की वापसी हो गई है. मतलब, इस डील के बाद ब्लैकस्टोन Embassy Office Park REIT से पूरी हो गई है. बता दें, US बेस्ड इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट ने समय के साथ इंडियन REIT में अपनी हिस्सेदारी धीरे-धीरे कम कर दी. 2022 में, ब्लैकस्टोन ने भारत में माइंडस्पेस बिजनेस पार्क REIT (MINS.NS) में अपनी पूरी हिस्सेदारी कुल 235 मिलियन डॉलर में बेच दी थी.

हिस्सेदारी बिक्री इतना करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य
सूत्रों ने बताया कि ब्लैकस्टोन का लक्ष्य हिस्सेदारी बिक्री से 6,913 करोड़ रुपये (833 मिलियन डॉलर) जुटाने का था. सूत्रों ने कहा कि उनकी योजना फ्लोर प्राइस 310 प्रति शेयर रखने की थी और उनका लक्ष्य बिक्री से 833 मिलियन डॉलर जुटाने का था. इस बीच आज एनएसई पर एम्बेसी ऑफिस पार्क आरईआईटी का शेयर मूल्य 3.29 फीसदी बढ़कर 335 हो गया, जिसका मौजूदा बाजार पूंजीकरण 31,754 करोड़ था. मंगलवार की कीमत पर ब्लैकस्टोन की हिस्सेदारी की कीमत 7,462 करोड़ है. एम्बेसी आरईआईटी देश में पहली सूचीबद्ध आरईआईटी है. ब्लैकस्टोन और उसके सहयोगी दूतावास समूह ने 2019 में REIT को सूचीबद्ध किया था.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 20, 2023, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.