नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बुधवार को कहा कि जून में उसकी कुल बिक्री 54 प्रतिशत घटकर 57,428 इकाई रह गई. मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान में बताया कि उसने पिछले साल जून में 1,24,708 इकाइयां बेची थीं.
हुंडई ने बेची 26,820 गाड़ियां
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने भी जून में 26820 गाड़ियां बेची. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसकी सभी नई-पुरानी गाड़ियों को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. कंपनी ने जून में घरेलू बाजार में 21320 वाहन बेचे. साथ ही 5500 गाड़ियां विभिन्न देशों को निर्यात कीं. कंपनी ने कहा कि वह भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल के लिए समर्पित है.
ये भी पढ़ें- चीनी कंपनियों को एक और झटका, नितिन गडकरी ने कहा- नहीं देंगे कोई भी हाइवे प्रोजेक्ट्स
एस्कॉर्ट्स के ट्रैक्टर की बिक्री जून में 21 प्रतिशत बढ़ी
कृषि उपकरण और इंजीनियरिंग क्षेत्र की कंपनी एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के ट्रैक्टर की कुल बिक्री जून में 21.1 प्रतिशत बढ़कर 10,851 इकाई हो गई. एस्कॉर्ट्स ने शेयर बाजार को बताया कि उसने पिछले साल के इसी महीने में 8,960 इकाइयां बेची थीं.
टोयोटा किर्लोस्कर की घरेलू बिक्री जून में 63 प्रतिशत गिरी
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की घरेलू बिक्री जून में 63.53 प्रतिशत गिरकर 3,866 वाहन रही. पिछले साल जून में कंपनी की बिक्री 10,603 वाहन इकाई थी. इस साल मई में कंपनी ने 1,639 वाहन की बिक्री की थी.