गुरुग्राम: साइबर सिटी के शिव पार्क में स्थित मोबाइल की दुकान पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.
वहीं पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में दो गुटों में आपसी झगड़े की बात सामने आ रही है. हालांकि, अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है. दरअसल खांडसा गांव निवासी 22 वर्षीय मनन मोबाइल की दुकान भारद्वाज कम्युनिकेशन में काम करता था. वो गुरुवार की शाम दुकान में बैठा हुआ था.
इस दौरान कुछ अज्ञात हमलावर दुकान के सामने आए और उसे ताबड़तोड़ दो से तीन गोली मारकर मौके से फरार हो गए. गोली युवक की छाती पर जा लगी. गोली की आवाज सुनकर पूरे क्षेत्र में दहशत मच गई. ऐसे में स्थानीय लोगों की मदद से युवक को गुरुग्राम के सनराइज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया गया था. करीब 1 घंटे बाद युवक ने दम तोड़ दिया.
पुलिस जांच में स्थानीय युवकों के दो गुटों की आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.