कैथल: कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार देश मे अपने पैर पसार रहा है. इस वायरस के चेन को लॉकडाउन के जरीए ही तोड़ा जा सकता है. इस बीच कैथल में पोलटेक्निक छात्राओं द्वारा एक सैनिटाइजर मशीन बनाया गया है.
इस सैनिपटाइज मशीन को लघु सचिवालय में मुख्य द्वार पर चैंबर के रूप में लगाया है. मशीन को एक बाल्टी से जोड़ा गया है. जिसमें सैनिटाइजर भरा होता है. इस मशीन को बनाने का कुल खर्च 25 हजार रुपये आया था. छात्राओं के हुनर से प्रभावित खुद जिला उपायुक्त इस मशीन का उद्घाटन करने आए थे.
ये भी जानें- Corona से जंग में देश सेवा में जुटे सोनीपत के ये कर्मवीर, तीन सप्ताह से नहीं गए घर
अफसोस की बात ये है कि इस मशीन के अंदर कुछ भी नहीं है. कहने का मतलब है कि ये खाली पड़ी है. जिस जरुरत के लिए मशीन बनाई गई है, लेकिन लापरवाही के चलते ये मशीन मात्र खिलौना बनकर रह गया है. इस मुख्य द्वार से सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का जाना होता है. मशीन होने के बाद भी अधिकारी या कर्मचारी अपना हाथ सैनिटाइज नहीं कर पाएंगे.