चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव में है. 23 मई को मतगणना होगी और जनता का फैसला सामने होगा. ऐसे में प्रदेश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश ना रहे.
हरियाणा में सुरक्षा इंतजाम को लेकर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने बताया कि हरियाणा पुलिस की तरफ से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. मतगणना को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रदेश में सुरक्षाबलों की कुल 35 कंपनियां लगाई गई हैं.
केन्द्रीय बलों की 13 कंपनियां तैनात हैं. गृह मंत्रायलय की तरफ से 1 बीएसएफ और 9 सीआरपीएफ कंपनियां भेजी गई हैं. इसके अलावा हरियाणा आईआरबी बटालियन की 12 कंपनियां सभी जिलों में तैनात हैं. इन कंपनियों में कुल 3150 सुरक्षाकर्मी होंगे.