ETV Bharat / briefs

रेवाड़ी पुलिस ने LOCKDOWN तोड़ने वालों की लगाई अच्छी क्लास

रेवाड़ी में लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने अलग तरीका अपनाया है. पुलिस ने ऐसे लोगों को धूप में बैठाकर 108 बार लॉकडाउन नहीं तोड़ने की शपथ लिखवया.

author img

By

Published : Apr 12, 2020, 10:55 PM IST

रेवाड़ी: लॉकडाउन देश के लोगों को कोरोना के खतरे से निकालने के लिए लगाया गया है. लेकिन कुछ लोग इसको तोड़ने में बड़ी बहादुरी समझ रहे हैं. पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी कर रही है. रेवाड़ी में लॉकडाउन के दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने वालों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने अनोखा तरीका अपनाया है. पुलिस प्रशासन ने बेवजह बाहर निकले लोगों की सड़क पर ही पाठशाला लगाने शुरू कर दी.

रेवाड़ी पुलिस ने LOCKDOWN तोड़ने वालों की लगाई क्लास, देखें वीडियो

बता दें कि रेवाड़ी पुलिस ने बिना कारण घर से बाहर निकलने वालों को सड़क पर ही बिठाकर उनकी जमकर क्लास लगाई. इस दौरान पुलिस ने टीचर की भूमिका निभाते हुए लोगों को अलग-अलग बिठा कर उन्हें कॉपी-पेन दिया और उनसे 108 बार लॉकडाउन की पालन करने की शपथ लिखवाई.

इसके बाद पुलिस ने सख्त चेतावनी देते हुए उन्हें छोड़ दिया. कोरोना वायरस को रोकने के लिए लगाये गए लॉकडाउन का अभी भी बहुत से लोग पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए रेवाड़ी पुलिस को ये कदम उठाना पड़ा. शहर के सबसे व्यस्तम चौक पर तैनात पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान भरी दोपहरी में बेवजह घूम रहे लोगों को पकड़ कर सड़क पर ही दूर-दूर बिठा दिया.

ये भी जानेंं- रोहतक पीजीआई में अबतक हुए 2007 कोरोना वायरस टेस्ट, 92 मिले पॉजिटिव

धूप में पसीना-पसीना हो रहे लोगों को डीएसपी जयसिंह ने कॉपी-पेन देकर उनसे 108 बार 'लॉकडाउन में घर से नहीं निकलना है, हम बेवजह घर से नहीं निकलेंगे' 108 बार लिखवाया. पुलिस द्वारा दी गई अनोखी सजा से वे सभी परेशासन दिखे. डीएसपी जयसिंह ने कहा कि बेवजह घूमने वाले लोगों पर शिकंजा कसने के लिए ये मुहिम चलाई गई है.

उन्होंने बताया कि जैसे 108 बार माला का जाप शपथ माना जाता है, वैसे ही लोगों से 108 बार लॉकडाउन की शपथ लिखवाई गई है. ताकि उनको समझ आ सके कि धूप में ड्यूटी करना कितना कष्टदायक होता है. उन्होंने कहा हम ड्रोन द्वारा भी शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं.

रेवाड़ी: लॉकडाउन देश के लोगों को कोरोना के खतरे से निकालने के लिए लगाया गया है. लेकिन कुछ लोग इसको तोड़ने में बड़ी बहादुरी समझ रहे हैं. पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी कर रही है. रेवाड़ी में लॉकडाउन के दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने वालों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने अनोखा तरीका अपनाया है. पुलिस प्रशासन ने बेवजह बाहर निकले लोगों की सड़क पर ही पाठशाला लगाने शुरू कर दी.

रेवाड़ी पुलिस ने LOCKDOWN तोड़ने वालों की लगाई क्लास, देखें वीडियो

बता दें कि रेवाड़ी पुलिस ने बिना कारण घर से बाहर निकलने वालों को सड़क पर ही बिठाकर उनकी जमकर क्लास लगाई. इस दौरान पुलिस ने टीचर की भूमिका निभाते हुए लोगों को अलग-अलग बिठा कर उन्हें कॉपी-पेन दिया और उनसे 108 बार लॉकडाउन की पालन करने की शपथ लिखवाई.

इसके बाद पुलिस ने सख्त चेतावनी देते हुए उन्हें छोड़ दिया. कोरोना वायरस को रोकने के लिए लगाये गए लॉकडाउन का अभी भी बहुत से लोग पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए रेवाड़ी पुलिस को ये कदम उठाना पड़ा. शहर के सबसे व्यस्तम चौक पर तैनात पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान भरी दोपहरी में बेवजह घूम रहे लोगों को पकड़ कर सड़क पर ही दूर-दूर बिठा दिया.

ये भी जानेंं- रोहतक पीजीआई में अबतक हुए 2007 कोरोना वायरस टेस्ट, 92 मिले पॉजिटिव

धूप में पसीना-पसीना हो रहे लोगों को डीएसपी जयसिंह ने कॉपी-पेन देकर उनसे 108 बार 'लॉकडाउन में घर से नहीं निकलना है, हम बेवजह घर से नहीं निकलेंगे' 108 बार लिखवाया. पुलिस द्वारा दी गई अनोखी सजा से वे सभी परेशासन दिखे. डीएसपी जयसिंह ने कहा कि बेवजह घूमने वाले लोगों पर शिकंजा कसने के लिए ये मुहिम चलाई गई है.

उन्होंने बताया कि जैसे 108 बार माला का जाप शपथ माना जाता है, वैसे ही लोगों से 108 बार लॉकडाउन की शपथ लिखवाई गई है. ताकि उनको समझ आ सके कि धूप में ड्यूटी करना कितना कष्टदायक होता है. उन्होंने कहा हम ड्रोन द्वारा भी शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.