ETV Bharat / briefs

पलवल में राहगिरी कार्यक्रम रहा फीका, गायब रहे पुलिस के आलाधिकारी - traffic police ravindra singh

राहगिरी कार्यक्रम पुलिस और जनता के बीच मजबूत रिश्ता कायम करने के लिए होता है. लेकिन पलवल में हुए राहगिरी कार्यक्रम से पुलिस के अधिकारी नदारद रहे और कार्यक्रम में आम जनता की मौजूदगी भी कम रही.

पलवल में राहगिरी कार्यक्रम
author img

By

Published : Jun 9, 2019, 1:08 PM IST

पलवल: पलवल में रविवार सुबह कैंप कॉलोनी चौक पर पुलिस प्रशासन ने राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया. इस बार का राहगिरी कार्यक्रम काफी हद तक फीका रहा. पुलिस के आला अधिकारी राहगिरी में नहीं पहुंचे. केवल डीएसपी सुरेश कुमार जरुर पहुंचे मगर वे भी आखिर तक मौजूद नहीं रहे. पुलिस कर्मियों की हाजिरी भी बेहद कम रही.

रविंद्र, ट्रैफिक पुलिस प्रभारी

राहगिरी कार्यक्रम का आकर्षण का केन्द्र कही जाने वाली रस्साकशी भी नहीं की गई. रस्साकशी में भाग लेने के इच्छुक लोगों को मायूस लौटना पड़ा. राहगिरी कार्यक्रम में डांस के अलावा कैरम लूडो जैसे गेम्स हुए. कार्यक्रम के फीका रहने की सबसे बड़ी वजह पुलिस के आला अधिकारीयों की लापरवाही रही.

अधिकारियों ने सही समय पर कार्यक्रम की जानकारी लोगों तक नहीं पहुंचायी.कार्यक्रम का आयोजन सिर्फ खानापूर्ति नजर आया. हालांकि कार्यक्रम में कुछ आयोजन जरूर हुए, जिसका मौजूद लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया. ट्रैफिक ताऊ ने सड़क पर यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश दिया तथा नशे से दूर रहने का आह्वान किया.

इसके अलावा ट्रैफिक प्रभारी रविंद्र ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति को तनाव मुक्त रखना है.

पलवल: पलवल में रविवार सुबह कैंप कॉलोनी चौक पर पुलिस प्रशासन ने राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया. इस बार का राहगिरी कार्यक्रम काफी हद तक फीका रहा. पुलिस के आला अधिकारी राहगिरी में नहीं पहुंचे. केवल डीएसपी सुरेश कुमार जरुर पहुंचे मगर वे भी आखिर तक मौजूद नहीं रहे. पुलिस कर्मियों की हाजिरी भी बेहद कम रही.

रविंद्र, ट्रैफिक पुलिस प्रभारी

राहगिरी कार्यक्रम का आकर्षण का केन्द्र कही जाने वाली रस्साकशी भी नहीं की गई. रस्साकशी में भाग लेने के इच्छुक लोगों को मायूस लौटना पड़ा. राहगिरी कार्यक्रम में डांस के अलावा कैरम लूडो जैसे गेम्स हुए. कार्यक्रम के फीका रहने की सबसे बड़ी वजह पुलिस के आला अधिकारीयों की लापरवाही रही.

अधिकारियों ने सही समय पर कार्यक्रम की जानकारी लोगों तक नहीं पहुंचायी.कार्यक्रम का आयोजन सिर्फ खानापूर्ति नजर आया. हालांकि कार्यक्रम में कुछ आयोजन जरूर हुए, जिसका मौजूद लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया. ट्रैफिक ताऊ ने सड़क पर यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश दिया तथा नशे से दूर रहने का आह्वान किया.

इसके अलावा ट्रैफिक प्रभारी रविंद्र ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति को तनाव मुक्त रखना है.



---------- Forwarded message ---------
From: dinesh kumar <adinesh.sehrawat3@gmail.com>
Date: Sun 9 Jun, 2019, 10:41
Subject: 09_06_palwal_rahgiri_dinesh kumar
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>, <bhupinderkumar@etvbharat.com>


Download link 
https://we.tl/t-LW4qMh4eMt  



एंकर:-पलवल, रविवार को सुबह कैंप कॉलोनी चौक पर पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित राहगिरी कार्यक्रम आम लोगों की गैर मौजूदगी में काफी हद तक फीका रहा। पुलिस के आला अधिकारी राहगिरी में नहीं पहुंचे। केवल डीएसपी सुरेश कुमार पहुंचे जरूर मगर वे भी आखिर तक मौजूद नहीं रहे। पुलिस कर्मियों की हाजिरी भी बेहद कम रही।

वीओ:-पलवल, राहगिरी कार्यक्रम में डांस के अलावा कैरम लूडो जैसे गेम्स हुए। पुलिस कर्मियों की गैर मौजूदगी के चलते सबसे आकर्षण का केन्द्र कही जाने वाली रस्साकशी नहीं की गई। रस्साकशी में भाग लेने के इच्छुक लोग मायूस लौटे। चूंकि यह पुलिस का राहगिरी कार्यक्रम था, इसलिए आम लोगों की भागीदारी अधिक हो या कम हो, इससे विशेष फर्क नहीं पड़ता। लेकिन जिन्होंने पहली राहगिरी के बाद से लेकर अगली तीन चार राहगिरी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, अब वे उत्साहित नहीं हैं। इसका कारण यह है कि पहले उन्हें पूरी तवज्जो दी जाती थी, लेकिन अब कइयों को सूचना तक नहीं दी जाती कुछ को एक दिन पहले केवल व्हाटसएप मैसेज भेजकर दायित्व की इतिश्री कर दी जाती है। वैसे पहले शुरूआती समय में 3-4 राहगिरी में आम लोगों की भी भागीदारी काफी रही है। अनेकों सामाजिक संगठनों ने राहगिरियों में जमकर हिस्सा लिया। परंतु उसके बाद से आयोजित की गई राहगिरी कार्यक्रमों में पब्लिक की हिस्सेदारी नदारद रही है। आज रविवार को राहगिरी कार्यक्रम की शुरूआत डीएसपी सुरेश कुमार ने कराई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने हरियाणवी, पंजाबी व  देहाती गानों पर जमकर डांस किया। लड़कियों ने भी डांस का जमकर आनंद लिया। बंचारी की नगाड़ा पार्टी ने भी समां बांधा। ट्रेफिक ताऊ ने सडक़ पर यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश दिया तथा नशे से दूर रहने का आहवान किया। उन्होंने सभी को इसका पालन करने की शपथ भी दिलाई। बच्चों को मां बाप की आज्ञा का पालन करने की शिक्षा दी गई। ट्रेफिक थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्ेश्य है कि व्यक्ति को तनाव मुक्त रहना। आगे से इस कार्यक्रम को बड़े स्तर पर बढाया जाएगा और अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ा जाएगा। यदि इस कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई कमी रही है कि आगे से उसे सुधारा जाएगा और कार्यक्रम के बारे में लोगों को पहले ही सूचना दी जाएगी।

बाइट रवि हिंदुस्तानी, सामाजिक कार्यकत्र्ता, फाइल:-3

बाइट एसआई रविंद्र, ट्रेफिक थाना प्रभारी पलवल, फाइल:-4
 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.