पलवल: पलवल में रविवार सुबह कैंप कॉलोनी चौक पर पुलिस प्रशासन ने राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया. इस बार का राहगिरी कार्यक्रम काफी हद तक फीका रहा. पुलिस के आला अधिकारी राहगिरी में नहीं पहुंचे. केवल डीएसपी सुरेश कुमार जरुर पहुंचे मगर वे भी आखिर तक मौजूद नहीं रहे. पुलिस कर्मियों की हाजिरी भी बेहद कम रही.
राहगिरी कार्यक्रम का आकर्षण का केन्द्र कही जाने वाली रस्साकशी भी नहीं की गई. रस्साकशी में भाग लेने के इच्छुक लोगों को मायूस लौटना पड़ा. राहगिरी कार्यक्रम में डांस के अलावा कैरम लूडो जैसे गेम्स हुए. कार्यक्रम के फीका रहने की सबसे बड़ी वजह पुलिस के आला अधिकारीयों की लापरवाही रही.
अधिकारियों ने सही समय पर कार्यक्रम की जानकारी लोगों तक नहीं पहुंचायी.कार्यक्रम का आयोजन सिर्फ खानापूर्ति नजर आया. हालांकि कार्यक्रम में कुछ आयोजन जरूर हुए, जिसका मौजूद लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया. ट्रैफिक ताऊ ने सड़क पर यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश दिया तथा नशे से दूर रहने का आह्वान किया.
इसके अलावा ट्रैफिक प्रभारी रविंद्र ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति को तनाव मुक्त रखना है.