ETV Bharat / briefs

कुरुक्षेत्र में मतदान बहिष्कार के लगाए पोस्टर, लिखा- 'वोट मांगकर शर्मिंदा ना करें' - krurukshetra

कुरुक्षेत्र के लाड़वा में सत्यम एनक्लेव कॉलोनी के लोगों ने कॉलोनी के गेट पर बड़ा सा बैनर लगा दिया है जिस पर लिख दिया कि कोई भी पार्षद या नेता यहां वोट मांगने ना आए और ना ही हमें शर्मिंदा करें. आखिर ऐसा ग्रामीणों ने क्यों किया, क्या वजह रही होगी?

boycott election
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 10:37 AM IST

कुरुक्षेत्र: लाड़वा कस्बे की कॉलोनी सत्यम एनक्लेव के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. कॉलोनी वासियों ने मूलभूत सुविधाओं के अभाव में गेट पर वोट ना मांगने और चुनाव बाहिष्कार की बात लिखकर बैनर लगा दिया है. कॉलोनी वासियों का कहना है कि लगभग 20 एकड़ में यह कॉलोनी कॉलोनाइजर ने काटी थी उसके बाद यहां लोगों ने प्लॉट लेकर मकान बनाना शुरू कर दिया.

यहां देखें वीडियो.

मकान बनाते समय बताया गया था कि यह कॉलोनी अप्रूव कॉलोनी है और गेट पर बड़े बैनर लगाकर साफ लिखा गया था कि यह लाड़वा कस्बे की एकमात्र अप्रूव कॉलोनी है. लोगों के यहा मकान बनाने के बाद आज तक पीने के गंदा पानी आता है, सीवरेज और सड़कों की हालत बद से बदतर है. जब यहां प्लॉट लिया गया था तो ये सड़कें उसी समय की है और उसके बाद से सड़कों को दोबारा नहीं बनाया गया.

कॉलोनी वासियों का कहना था की इस कॉलोनी का कॉलोनाइजर का टैक्स अभी बकाया है. कॉलोनी वासी प्रशासन व विधायक को भी अपनी शिकायत दे चुके हैं. उसके बाद से भी यहां कोई समाधान नहीं हो रहा है. बार-बार शिकायत देकर वह तंग आ चुके हैं और आखिर में रोष प्रकट करते हुए कॉलोनी वासियों ने कॉलोनी के बाहर गेट पर एक बड़ा सा बैनर लगा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. अब देखना यह होगा प्रशासन इस पर क्या संज्ञान लेता है.

कुरुक्षेत्र: लाड़वा कस्बे की कॉलोनी सत्यम एनक्लेव के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. कॉलोनी वासियों ने मूलभूत सुविधाओं के अभाव में गेट पर वोट ना मांगने और चुनाव बाहिष्कार की बात लिखकर बैनर लगा दिया है. कॉलोनी वासियों का कहना है कि लगभग 20 एकड़ में यह कॉलोनी कॉलोनाइजर ने काटी थी उसके बाद यहां लोगों ने प्लॉट लेकर मकान बनाना शुरू कर दिया.

यहां देखें वीडियो.

मकान बनाते समय बताया गया था कि यह कॉलोनी अप्रूव कॉलोनी है और गेट पर बड़े बैनर लगाकर साफ लिखा गया था कि यह लाड़वा कस्बे की एकमात्र अप्रूव कॉलोनी है. लोगों के यहा मकान बनाने के बाद आज तक पीने के गंदा पानी आता है, सीवरेज और सड़कों की हालत बद से बदतर है. जब यहां प्लॉट लिया गया था तो ये सड़कें उसी समय की है और उसके बाद से सड़कों को दोबारा नहीं बनाया गया.

कॉलोनी वासियों का कहना था की इस कॉलोनी का कॉलोनाइजर का टैक्स अभी बकाया है. कॉलोनी वासी प्रशासन व विधायक को भी अपनी शिकायत दे चुके हैं. उसके बाद से भी यहां कोई समाधान नहीं हो रहा है. बार-बार शिकायत देकर वह तंग आ चुके हैं और आखिर में रोष प्रकट करते हुए कॉलोनी वासियों ने कॉलोनी के बाहर गेट पर एक बड़ा सा बैनर लगा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. अब देखना यह होगा प्रशासन इस पर क्या संज्ञान लेता है.

Intro:special

कुरुक्षेत्र जिले लाडवा कस्बे की कॉलोनी सत्यम एनक्लेव चढ़ी राजनीति की भेंट आज भी मूलभूत सुविधाओं से है वंचित यह पॉस कॉलोनी। कॉलोनी वासियों ने मूलभूत सुविधाओं के अभाव में गेट पर लगा दिया बड़ा सा बैनर और उस पर लिख दिया कि कोई भी पार्षद या नेता यहां वोट मांगने ना आए और ना ही हमें शर्मिंदा करें।


Body:कॉलोनी वासियों का कहना है कि लगभग 20 एकड़ में यह कॉलोनी क्लो नाइजर ने काटी थी उसके बाद यहां लोगों ने प्लॉट लेकर यहां मकान बनाना शुरू कर दिया मकान बनाते समय बताया गया था कि यह कॉलोनी अप्रूव क्लोनी है और गेट पर बड़े बैनर लगाकर साफ लिखा गया था कि यह लाडवा कस्बे की एकमात्र अप्रूव क्लोनी है लोगों के यहा मकान बनाने के बाद आज तक पीने के पानी में गंदे पानी की निकासी के लिए सीवरेज और सड़कों की हालत बद से बदतर है जब यहां प्लॉट लिया गया था तो यह सड़के उसी समय की है और उसके बाद से सड़कों को ना तो दोबारा बनाया गया और ना ही किसी मूलभूत सुविधा यहां दी गई।
कॉलोनी वासियों का कहना था की इस कॉलोनी का कॉलोनाइजर का टैक्स अभी बकाया है कारण यहां मूलभूत सुविधाएं नहीं है पर सरकार जब इसे अप्रूव क्लोनी कहती है और अनअप्रूव कॉलोनियों में बी सुविधाएं दे सकती है तो यहां क्यों नहीं


Conclusion:कॉलोनी वासी यहां तक प्रशासन व विधायक को भी अपने शिकायत दे चुका है उसके बाद से भी यहां कोई समाधान नहीं बार-बार शिकायत देकर भी वह तंग आ चुके हैं तो आखिर में रोष प्रकट करते हुए कॉलोनी वासियों ने कॉलोनी के बाहर यह बड़े गेट पर एक बड़ा सा बैनर लगा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।
अब देखना यह होगा प्रशासन इस पर क्या संज्ञान लेता है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.